सुबाथू में पूर्व फौजियों ने ताजा की पुरानी यादें

By: Oct 23rd, 2019 12:32 am

सुबाथू – 14 गोरखा ट्रेनिंग सेंटर सुबाथू में फोर जीआर (चतुर्थी गोरखा राइफल्स) का पुनर्मिलन समारोह का मंगलावर को आरंभ हुआ। इस पुनर्मिलन समारोह में सैकड़ों सैनिक व पूर्व सैनिक पहुंचे। इस मौके पर 14 जीटीसी के ब्रिगेडियर एचएस संधू ने सभी पूर्व सैनिकों व सेना के अधिकारियों का स्वागत किया। सैनिक सम्मेलन से कुछ समय पहले शहीद स्मारक पर सभी सैनिक एकत्रित हुए और शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। 162 वर्षीय पुनर्मिलन समारोह पर कर्नल ऑफ रेजिमेंट ने 14 जीटीसी की रिकार्ड बुक में हस्ताक्षर किए। इसके पश्चात पूर्व सेना अधिकारियों ने एक दूसरे से गले मिलकर पूर्व में बिताए पलों को याद किया। सम्मेलन की खास बात यह रही की इसमें नेपाल, बकलोह, धर्मशाला, देहरादून, दार्जिलिंग, गोरखपुर सहित अन्य जगहों से भी सेवानिवृत्त सैनिकों व शहीदों के परिजन शामिल हुए। पूर्व सैनिकों का मिलन सेना के ऐतिहासिक सलारिया स्टेडियम में हुआ। उसके बाद सभी ने ग्राउंड में फोर जीआर की उपलब्धियों की फोटो प्रदर्शनी को निहारा। पूर्व सैनिकों के लिए सहायता केंद्र में कई अहम जानकारियां उपलब्ध करवाई गईं।

एक तरफ समारोह दूसरी तरफ गंदगी

सुबाथू छावनी में जहां एक ओर सेना का पुनर्मिलन समारोह छावनी को चार चांद लगाता नजर आया, वहीं सलारिया स्टेडियम के बाहर लाइब्रेरी के पास कूड़े का ढेर दिखाई दिया। सेना के कई बड़े अधिकारी इसे नजरअंदाज करते रहे, लेकिन इससे स्वच्छता के लिए देश भर की छावनी परिषदों में सुबाथू का पहला खिताब हासिल करने का दावा खोखला नजर आया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App