स्मार्ट किड्स प्ले स्कूल रामपुर में फेंसी ड्रैस कंपीटीशन

By: Oct 8th, 2019 12:28 am

नन्हें बच्चों ने विभिन्न परिधानों में दिया विविधता में एकता का संदेश

रामपुर बुशहर –स्मार्ट किड्स प्ले स्कूल में नन्हें बच्चे महात्मा गांधी तो कोई लक्ष्मी बाई की ड्रैस पहनकर देश भक्ति के जज्बे के साथ आए। इतना ही नहीं इस कार्यक्रम में नन्हें बच्चों ने सेव गर्ल चाईलड के संदेश के साथ दिल को छु लेने वाली प्रस्तुति दी। जिसे सभी ने खूब सराहां। इस कार्यक्रम में स्कूल के प्रधानाचार्य एके गोस्वामी बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे। सबसे पहले उनका जोरदार स्वागत किया गया। वहीं इस मौके पर सभी बच्चों के अभिभावक भी मौजूद रहे। स्वागत समारोह के बाद नन्हें बच्चों ने रेंप पर प्रस्तुतियां दी। सभी बच्चों ने किसी न किसी प्रेरणास्रोत व्यक्ति की ड्रैस पहनकर देश भक्ति का संदेश दिया। सबसे पहले युवान ने महात्मा गांधी की वेशभूषा में अंहिसा का परिचय दिया। जिसके बाद शिवान्या ने भूमि को बचाने का संदेश दिया। वहीं अरोही ने नेपाल की वेशभूषा में आपसी मेलजोल का संदेश दिया। जबकि नियति गुप्ता का परिधान भी छाप छोड़ गया। इसके अलावा इजना सईद व दक्षेश नेगी ने कोटगढ़ की ड्रैस से मन मोहा। हितार्थ डमालू ने ऋषि मुनि का ड्रैस पहनकर सभी को प्राचीन संस्कृति का परिचय करवाया। इस मौके पर स्कूल की अध्यापिका स्वाति मंहत, नीलम वर्मा व अन्य स्टाफ  मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App