स्वयंसेवियों ने चमकाया नूरपुर चौगान मैदान

By: Oct 8th, 2019 12:28 am

नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी बोलीं, कूड़ा फेंका तो होगी सख्त कार्रवाई

नूरपुर, सुल्याली –नूरपूर के कुछ नौजवान स्वयंसेवियों द्वारा नूरपूर चौगान मैदान की सफाई की गई। इसमें देखने वाली एक खास बात यह रही कि यह जो सफाई अभियान सभी नौजवानों ने स्वयं पैसा इकट्ठा करके करवाई है। इस कार्य को करवाने मे अनीश ठाकुर, नरेंद्र धीमान, रवि मेहरा, सुमित मेहरा, जयकश, पूनी, मुनीष पूरी, कर्ण तथा कुछ ओर भी सदस्य शामिल रहे, जिसमें उन्होंने सफाई के लिए किराए पर जेसबी लाई और सारा मैदान साफ किया,  पर अभी भी वहां के कुछ दुकानदार कूड़ा-कर्कट मैदान में फेंकने से पीछे नहीं हट रहे है। एक तरफ  युवा साफ-सफाई करने व्यस्त है और दूसरी ओर आसपास के दुकानदार कूड़ा-कर्कट डालने से बाज नहीं आ रहे हैं। इसके बारे में नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी एवं तहसीलदार डा. गणेश ठाकुर ने बताया कि दो अक्तूबर को चौगान बाजार के सभी दुकानदारों को वहां कूड़ा न फेंकने के आदेश दिए गए थे, परंतु फिर भी कुछ दुकानदार कानून की उल्लंघना कर रहे हैं, उन दुकानदार को नोटिस भेज दिया गया है। गणेश ठाकुर ने बताया कि अगर कोई भी दुकानदार कूड़ा-कर्कट फेंकता है तो उसके साथ सख्त से सख्त कारवाई की जाएगी । स्वयंसेवी नौजवान युवकों ने वहां यह भी प्रण किया कि हम समय-समय पर यहा सफाई रखने के कार्य करते रहेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App