हरियाणा में अफसरों को सता रहा तबादलों का डर

By: Oct 31st, 2019 12:02 am

पंचकूला -हरियाणा में नई सरकार के गठन के बाद अब अफसरशाही में बड़े बदलाव की सुगबुगाहट शुरू हो गई है।मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) के अफसरों समेत सीनियर आईएएस और आईपीएस अधिकारियों को नए सिरे से जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी। सीएमओ में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के पसंदीदा अफसरों के साथ ही उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की पसंद के भी अफसरों का दखल रहेगा। कई जिलों में दुष्यंत की पसंद के आईएएस और आईपीएस की पोस्टिंग तय है। विधानसभा चुनाव से पहले एक ही स्थान पर तीन साल से अधिक समय से जमे या फिर अपने गृह जिलों में तैनात अफसरों को चुनाव आयोग के निर्देश पर दूसरे जिलों में भेजा गया था। इसके अलावा हरियाणा सचिवालय में तैनात वरिष्ठ स्तर के अधिकारियों में भी बड़े स्तर पर फेरबदल हुआ। अब यह अधिकारी फिर से पुराने पदों पर लौटने की जुगत में हैं। सबसे बड़ा बदलाव सीएमओ में होना है। मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव दीपक मंगला अब विधायक बन चुके। ऐसे में उनकी जगह किसी नए व्यक्ति को यह जिम्मेदारी दी जाएगी। अमूमन नई सरकार में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव भी नए ही होते हैं, लेकिन मौजूदा प्रधान सचिव राजेश खुल्लर के सरकार से बेहतरीन सामंजस्य और मुश्किलों का तोड़ निकालने का कारगर कौशल उनके लिए ढाल बनेगा। प्रशासनिक और पुलिस अफसरों में बड़ा तबका ऐसा है। जो चौटाला परिवार के 15 साल के राजनीतिक वनवास के बावजूद अंदरखाते उनसे जुड़ा रहा। अभय चौटाला और दुष्यंत चौटाला को यह अफसर सरकार से जुड़ी सूचनाएं लीक करते रहे हैं। जिसका फायदा उठाकर विपक्ष में रहते चाचा-भतीजे ने सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ी। विभिन्न सरकारों में हाशिये पर रहे यह अफसर अब महत्त्वपूर्ण पदों पर आसीन होंगे। कई जिलों में डीसी-एसपी दुष्यंत चौटाला की पसंद के होंगे, तो चंडीगढ़ में भी अहम पदों पर उनके नजदीकी अफसर तैनात किए जाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App