हिमाचल को एडीबी से मिलेगी सौगात

By: Oct 8th, 2019 12:01 am

करोड़ों रुपए के सब-ट्रॉपिकल प्रोजेक्ट की लाइन क्लीयर, जल्द आएगी टीम

शिमला – करोड़ों रुपए के सब-ट्रॉपिकल एंड इरिगेशन वैल्यू एडिड प्रोजेक्ट की राह में अब कोई मुश्किल नहीं है। जल्द ही हिमाचल को एशियन डिवेलपमेंट बैंक से यह सौगात मिल जाएगी। इसकी राह आसान बनाने के लिए यहां कंसलटेंट के साथ एडीबी मिशन की टीम आ रही है, जो यहां पर कई दिनों तक रहने के बाद सरकार द्वारा बनाए खाके को खंगालेगी। सूत्रों के अनुसार इस परियोजना में इरिगेशन की स्कीमों को परखने के लिए दो कंसलटेंट एडीबी द्वारा भेजे जा रहे हैं। अहम बात यह है कि प्रदेश सरकार ने एडीबी से कहा है कि वह अपने कंसलटेंट ही इस प्रोजेक्ट में लगाएं। हिमाचल सरकार की ओर से जो कंसलटेंट लगाए जाने हैं, उनका चयन भी खुद एडीबी करे।  राज्य सरकार के आग्रह के बाद एडीबी, इरिगेशन स्कीमों की डिवेलपमेंट रिपोर्ट को तैयार करने के लिए यहां पर आ रहे हैं। यह कंसलटेंट प्रदेश में नौ अक्तूबर को आएंगे और 24 अक्तूबर तक यहां पर रहेंगे। इनके बाद यहां 15 अक्तूबर से एडीबी मिशन की टीम पहुंचेगी, जो भी 24 अक्तूबर तक यहां पर रहेगी। बताया जाता है कि प्रदेश को पायलट प्रोजेक्ट के तहत जिसका नाम शिवा रखा गया है, को एडीबी से 100 करोड़ रुपए की राशि मिलेगी। इस पायलट प्रोजेक्ट की सफलता पर आगे का प्रोजेक्ट निर्भर करेगा। पायलट प्रोजेक्ट के तहत जिला बिलासपुर, मंडी, हमीरपुर व कांगड़ा में काम किए जाएंगे, जहां पर सब-ट्रॉपिकल फलों पर आधारित काम होगा। यहां पर  होने वाले फलों के उन्नयन के लिए काम किया जाएगा और खेतों तक सिंचाई की सुविधा प्रदान की जाएगी। इसके बाद मुख्य प्रोजेक्ट के तहत हिमाचल को पहले चरण में 1000 करोड़ रुपए की राशि मिलनी प्रस्तावित है। फाइनांस क्लीयरेंस देने को यहां एडीबी का मिशन 15 अक्तूबर को पहुंचेगा। इस प्रोजेक्ट में उपरोक्त चार जिलों के अलावा ऊना, सोलन व सिरमौर भी जुड़ जाएंगे। जो दो कंसलटेंट यहां पर आ रहे हैं, उनका नाम डेविड मेग व इंद्रा बताए जाते हैं, जो यहां पर अधिकारियों से बैठक करने के अलावा फील्ड विजिट भी करेंगे।

परियोजना के लिए मार्च में एग्रीमेंट

हिमाचल सरकार द्वारा रखे जाने वाले कंसलटेंट, जिन्हें एडीबी ही रखेगा, वह भी अलग से अपनी रिपोर्ट देंगे। बताया जाता है कि इस परियोजना के लिए राज्य सरकार व एडीबी के बीच केंद्र सरकार के माध्यम से मार्च महीने में एग्रीमेंट कर दिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App