हिमोत्कर्ष गर्ल्ज कालेज में एससीए ने ली शपथ

By: Oct 10th, 2019 12:30 am

कोटलाखुर्द में धूमधाम से मनाया नवनियुक्त केंद्रीय छात्र संघ के लिए शपथ ग्रहण समारोह, छात्राओं को किया जागरूक

ऊना –एलजेएन हिमोत्कर्ष कन्या महाविद्यालय कोटलाखुर्द में नवनियुक्त केंद्रीय छात्र संघ के लिए शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उद्योगपति रोहित मोदगिल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को अपना लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए। वहीं, अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रतिस्पर्धा के इस दौर में विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत की आवश्यकता है। उन्होंने आह्वान किया कि कड़ी मेहनत कर परिजनों और कालेज का नाम रोशन करें। उन्होंने सीएससीए की नवनियुक्त कार्यकारिणी को बधाई दी। साथ ही कहा कि जिन विद्यार्थियों ने शपथ ग्रहण की है वह कालेज के विकास कार्यों में अपना पूर्ण सहयोग करें। कार्यक्रम में हिमोत्कर्ष संस्था के प्रदेश अध्यक्ष कंवर हरि सिंह ने सीएससीए के नवनियुक्त सदस्यों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि जिन सदस्यों को शपथ ग्रहण करने का मौका मिला है वह बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि कालेज के दिनों को ऐतिहासिक दिनों में याद किया जाता है। उन्होंने कहा कि सभी लोगों को अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि भविष्य में एक बेहतर नागरिक बनकर देश, समाज के उत्थान के लिए कार्य करें। कार्यक्रम में महाविद्यालय शिक्षा समिति अध्यक्ष ठाकुर यशपाल सिंह ने छात्राओं को अगामी वर्ष  में कार्यों को सुचारू रूप से करने के लिए उचित दिशा-निर्देश दिए। कार्यक्रम में कालेज डा. किशोर कुमार ने नवगठित कार्यकारिणी को शपथ दिलाई। इसमें चार मुख्य पदाधिकारियों में अदिति शर्मा ने केंदीय छात्र परिषद के प्रधान के रूप में शपथ ली। इसके अलावा उपप्रधान पद के लिए अंशिका, सचिव पद के लिए पूजा देवी, सहसचिव पद के लिए नेहा देवी ने शपथ ग्रहण की। बीए पांचवें सत्र के लिए सीआर शिवानी सूद, बीए दूसरा सत्र के लिए शिल्पा ठाकुर, प्रथम सत्र के लिए बलजिंद्र कौर, बीकॉम प्रथम सत्र काजल, बीबीए प्रथम सत्र दीक्षा, बीसीए आरुषी, सांस्कृतिक विभाग से आरती, काजल, एनएसएस विभाग से शिवानी ठाकुर, दीक्षा कुमारी, खेलकूद विभाग से मनजीत कौर, प्रियंका ठाकुर, हिंदी विभाग से साक्षी शर्मा, अंग्रेजी विभाग से दीक्षा धीमान को शपथ दिलाई गई। इस दौरान कालेज प्राचार्य ने कहा कि नवगठित कार्यकारिणी महाविद्यालय के कार्यों को उचित ढंग से चलाने में सहयोग करे। कार्यक्रम के अंत में प्रो. ममता कुमारी ने सभी उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर कालेज प्रबंधक जतिंद्र कंवर, कार्यक्रम संयोजक हरप्रीत कौर, हिमोत्कर्ष परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राणा शमशेर सिंह, शिक्षा समिति सदस्य बीके शर्मा, कालेज अधीक्षक रविंद्र डोगरा, कृष्ण पाल शर्मा, प्रो. ममता पठानिया,रमण सहित अन्य मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App