कांगड़ा इग्नोर, फिर गरमाया मुद्दा

By: Oct 31st, 2019 12:20 am

एयरपोर्ट के विस्तार पर स्थिति स्पष्ट करे प्रदेश सरकार, ईएनसी प्रोजेक्ट का आफिस भी मंडी शिफ्ट

कांगड़ा –विधायक पवन काजल ने कहा जिला कांगड़ा से सरकारी कार्यालयों को मंडी शिफ्ट कर प्रदेश की जयराम ठाकुर सरकार सबसे बड़े जिला के साथ विकास में भेदभाव कर रही है।  पत्रकारवार्ता दौरान पवन काजल ने कहा कांगड़ा के नुरपुर में स्थापित आईपीएच विभाग के ईएनसी प्रोजेक्ट के कार्यालय को मंडी में अगर शिफट किया गया तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं को साथ लेकर आंदोलन शुरू का देंगे। काजल ने कहा नुरपुर में अभी छौंछ खड्ड, शाहनहर और स्वां खड्ड तटीकरण के कार्य चल रहे हैं ऐसे में ईएनसी के कार्यालय को मंडी जिला में स्थानांतरित करने का सरकार का फैसला जनविरोधी है। बेहतर होता अगर सरकार जिला कांगड़ा से सरकारी कार्यालय मंडी शिफ्ट करने के बजाय वहां पर नए कार्यालय खोलकर बेरोजगारों को रोजगार मुहैया करवाती। श्री काजल ने कहा कि इन्वेस्टर मीट के नाम पर प्रदेश सरकार प्रचार और प्रसार में लाखों रुपए फूंक रही है, जबकि जिला कांगड़ा में सड़कों की हालत दयनीय बनी हुई है। अधिकारी मनमर्जी से लाखों रुपए के कार्य बिना टेंडरों के चहेतों को आबंटित कर भ्रष्टाचार को न्योता दे रहे हैं। काजल ने कहा विधानसभा में प्रदेश सरकार ने लिखित में उन्हे जवाब दिया है कि गगल एयरपोर्ट में हवाई पट्टी का विस्तार 1372 मीटर से 2000 मीटर करने की योजना है इसमें चार पंचायतें रछयालू व कुठमां और सनौरा व गगल प्रभावित होंगी। पुराना मटौर, ईच्छी, जमानाबाद रोड व साथ लगते गांवों के लोग हवाई अड्डे के विस्तार के नाम पर गुमराह न हों। काजल ने प्रदेश सरकार पर बेरोजगारों को रोजगार मुहैया करवाने में नाकाम रहने का आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व कांग्रेस शासन में शुरू बेरोजगारी भत्ता भी भाजपा सरकार ने बंद कर युवा वर्ग से घोर अन्याय किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App