49 हस्तियों पर केस के विरोध में 180 लोग बोले, उठाते रहेंगे आवाज

By: Oct 10th, 2019 12:06 am

प्रधानमंत्री को पत्र लिखने भर से देशद्रोह का मामला कैसे बन सकता है

मुंबई – मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर चिंता जताने वाली 49 हस्तियों के खिलाफ  केस दर्ज होने के विरोध में अब 180 नामचीन लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। अभिनेता नसीरूद्दीन शाह और इतिहासकार रोमिला थापर समेत 180 प्रसिद्ध व्यक्तियों ने पत्र लिखकर कहा कि प्रधानमंत्री को पत्र लिखने भर से देशद्रोह का मामला कैसे बन सकता है। पत्र में सभी व्यक्तियों ने कहा कि वे लोगों की आवाज को दबाने के खिलाफ  लगातार बोलते रहेंगे। इस पत्र में कहा गया है कि हमारे 49 साथियों के खिलाफ  पुलिस में केवल इसलिए मामला दर्ज किया गया, क्योंकि उन्होंने देश में मॉब लिंचिंग पर चिंता जताकर नागरिक का कर्तव्य पूरा किया था। क्या नागरिकों की आवाज को बंद कराना, अदालतों का दुरुपयोग करना उत्पीड़न नहीं है। 180 हस्तियो में लेखक अशोक वाजपेयी, जैरी पिंटो और शम्सुल इस्लाम, शिक्षाविद इरा भास्कर, कवि जीत थायिल, संगीतकार टीएम कृष्णा और फिल्मकार सबा देवान शामिल हैं। पत्र में कहा गया है कि हम सभी भारत के सांस्कृतिक समुदाय के सदस्यों और एक नागरिक के रूप में इस तरह के उत्पीड़न की निंदा करते हैं। हम अपने साथियों द्वारा मोदी को लिखे पत्र के प्रत्येक शब्द का समर्थन करते हैं। इसलिए हमने उनके पत्र को साझा किया। सांस्कृतिक, शैक्षणिक और कानूनी समुदायों से जुड़े लोगों से भी ऐसा करने की अपील करते हैं। मॉब लिंचिंग और लोगों की आवाज को दबाने के खिलाफ हम रोज बात करेंगे। गौर हो कि लिंचिंग की बढ़ती घटनाओं को लेकर मोदी को खुला पत्र लिखने वाले 49 नामी लोगों के खिलाफ  तीन अक्तूबर को मुजफ्फरपुर में केस दर्ज किया गया था। इसमें रामचंद्र गुहा, मणिरत्नम और अपर्णा सेन समेत कई हस्तियों के नाम शामिल हैं। उधर, 49 हस्तियों के पत्र के जवाब में तब कंगना रनौत, प्रसून जोशी समेत 62 हस्तियों ने खुला खत लिखा था। उनका कहना था कि कुछ लोग चुनिंदा तरीके से सरकार के खिलाफ  गुस्सा जाहिर करते हैं। इसका मकसद सिर्फ  लोकतांत्रिक मूल्यों को बदनाम करना है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App