5000 गरीबों को नौकरी

By: Oct 18th, 2019 12:02 am

पहले साल में स्वरोजगार से जुड़ेंगे एक लाख परिवार

शिमला -हिमाचल प्रदेश में 5000 गरीब लोगों को सरकार नौकरी भी देगी, वहीं उनकी आर्थिक स्थिति को भी सुधारा जाएगा। पंचायती राज एवं विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर ने यह बात शिमला में आयोजित प्रेस से मिलिए कार्यक्रम के दौरान दी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हिमाचल को मिशन अंत्योदय के तहत गरीबी से मुक्त किया जाएगा। इसके लिए गरीब लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। पहले साल सरकार ने एक लाख परिवारों को स्वरोजगार से जोड़ने का लक्ष्य रखा है। उसके बाद अन्य गरीब परिवारों को रोजगार से जोड़ने की कोशिश की जाएगी, ताकि प्रदेश को गरीबी मुक्त किया जा सके। किसानों को अच्छी नस्ल की गाय व भैंस उपलब्ध करवाएंगे। ठंडे पानी की मछली को बढ़ावा देकर मछली पालन को मनरेगा के साथ जोड़ेंगे। वीरेंद्र कंवर ने कहा कि 14वें वित्त आयोग में ग्रामीण विकास के अलावा रोजगार भी दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि एक बार जो बीपीएल में चला गया, वह हमेशा बीपीएल में नहीं हो सकता। मंत्री ने कहा कि हिमाचल में 95 हजार परिवारों का सर्वे किया है, जिनमें 5 हजार बीपीएल हैं, उनको रोजगार से जोड़ना मुख्य मकसद है। पंचायती राज मंत्री ने कहा कि जिन गरीब किसानों के पास जमीन है, उनको सरकार निःशुल्क बागीचा या अन्य फसल लगा कर देगी। जिनके पास जमीन की कमी है, उनके लिए भेड़ -बकरियां उपलब्ध करवाएंगे। उन्होंने बताया कि 2000 करोड़ का बजट पंचायती राज के पास आता है। मंत्री ने कहा कि मनरेगा के तहत राज्य में काम हो रहा है। 60 फीसदी से ज्यादा धन पर्यावरण पर खर्च हो रहा है। मौजूदा वर्ष में 560 करोड़ मनरेगा के माध्यम से खर्च किया। 18-19  में 849 करोड़ खर्च किया गया। रेन हार्वेस्टिंग के लिए बड़े 700 के करीब टैंक बनवाए। 122 खेल के मैदान बनाए, 73 मोक्षधाम बनाए, जिनपर 10 लाख तक खर्च किया जा रहा है, नए आंगनवाड़ी भवन बनाए।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App