600 मीटर दौड़ में रिया का दबदबा

By: Oct 19th, 2019 12:20 am

मैहतपुर –राजकीय उच्च विद्यालय रायपुर सहोड़ा में दो दिवसीय जिला स्तरीय महिला व पुरुष वर्ग की 36वीं अंडर-14 एथलेटिक्स व सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमे मुख्यतिथि के रूप में जिला शिक्षा उपनिदेशक संदीप कुमार गुप्ता एलिमेंटरी ने शिरकत की। जबकि विशेष अतिथि के रूप में एडीपीओ रमन सहोड़ व जिला परिषद सदस्य पंकज सहोड़ उपस्थिति रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मेजबान स्कूल की मुख्य अध्यापिका पूनम राणा ने की। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यतिथि द्वारा द्वीप प्रज्वलित करके की गई। इसके बाद स्कूली छात्राओं द्वारा वंदेमातरम् व स्वागत गीत की प्रस्तुति दी गई। संदीप कुमार गुप्ता ने कहा कि खिलाड़ी को खेल को खेल की भावना से ही खेलना चाहिए। क्योंकि खेल खिलाड़ी की आत्मा होती है। इस मौके पर उन्होंने खिलाडि़यों के प्रोत्साहन के लिए 5100 की राशि विभाग की ओर से प्रदान की। एडीपीओ रमन सहोड़ व जिला परिषद सदस्य पंकज सहोड़ ने भी संयुक्त रूप से उपस्थित खिलाडि़यों को अपने संबोधन में अच्छा प्रदर्शन करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जो खिलाड़ी अच्छा खेलेगा वो ही आगे बढ़ेगा। जिला परिषद सदस्य पंकज सहोड़ ने 51 हजार रुपए की राशि स्कूल की गतिविधियों को बढ़ाने के लिए अपनी जिला परिषद निधि से देने का आश्वासन दिया। प्रतियोगिता के समन्वयक सुशील कुमार व सहायक समन्वय होशियार सिंह ने बताया कि इस खेल प्रतियोगिता में 46 स्कूलों के लगभग 400 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है। दो दिवसीय प्रतियोगिता में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 600 मीटर की दौड़ें करवाई जाएगी। वहीं, इसी प्रतियोगिता में लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक, डिस्कस थ्रो की प्रतियोगिताएं भी होंगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाषण प्रतियोगिता, समूह गान, नाटक, एकल गान व लोक नृत्य की प्रतियोगिता भी करवाई जाएगी। महिला वर्ग के फाइनल प्रतियोगिता के मुकाबले में 600 मीटर दौड़ में ईसपुर स्कूल की रिया ने पहला, निशा ने दूसरा तथा भंजाल स्कूल की करिश्मा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। जिन्हें मुख्यातिथि ने सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रधनाचार्य सुशील कुमार, सुरेश शर्मा, सोमलाल धीमान, पूनम राणा, चरणपाल, एसएमसी प्रधान जसविंद्र कौर सहित अन्य उपस्थित थे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App