900 लीटर कच्ची लाहण की नष्ट

By: Oct 25th, 2019 12:22 am

पांवटा साहिब –पांवटा साहिब में अवैध कच्ची शराब बनाने के लिए कुख्यात खारा के जंगल में वन विभाग की टीम ने फिर से कार्रवाई करते हुए अवैध कच्ची लाहण तबाह की है। विभाग के वन परिक्षेत्र अधिकारी सुप्रभात ठाकुर की अगवाई में टीम ने खारा के जंगल में छापामारी की तो वहां पर शराब माफिया ने कच्ची शराब को बनाने के लिए भट्ठियों के उपर ड्रम में कच्ची लाहण पकाने को रखी हुई थी। विभाग के पहुंचने से पहले ही हालांकि शराब माफिया मौके से फरार हो चुके थे, जिसके बाद वन विभाग की टीम ने चार जलती भट्ठियों सहित आठ ड्रम में रखी करीब 900 लीटर कच्ची शराब को नष्ट कर दिया। जानकारी के मुताबिक वन विभाग को पुख्ता सूचना मिली थी कि आरक्षित वन क्षेत्र खारा सी-15 में अवैध कच्ची शराब बनाने का कार्य जोरों पर चल रहा है। सूचना के बाद वन परिक्षेत्राधिकारी सुप्रभात ठाकुर ने अपनी टीम वन खंड अधिकारी बली राम, वनरक्षक राकेश शर्मा, विजय कुमार, नदीम कौशल, यशपाल शर्मा और रतन शर्मा सहित वन कर्मी हरि चंद आदि मौके की ओर रवाना हुए। विभाग की टीम ने मौके पर भट्ठियां और कच्ची लाहण को पूरी तरह से नष्ट कर दिया। गौर हो कि उक्त जंगल में अकसर शराब बनाने के मामले सामने आए हैं। कई बार पुलिस और वन विभाग बड़ी कार्रवाई को भी अंजाम दे चुके हैं, लेकिन जनता की समझ से यह बात बाहर है कि यह धंधा रूक क्यों नहीं रहा है। डीएफओ पांवटा साहिब कुनाल अंग्रिश ने बताया कि इस प्रकार की कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App