परिवारवाद में उलझी कांग्रेस

By: Oct 15th, 2019 12:02 am

हरियाणा के सीएम ने लगाए आरोप; बोले, पार्टी ने ऐसी घोषणाएं की, जो पूरी नहीं हो सकती

उकलाना – हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कांग्रेस के घोषणापत्र को लेकर उस पर निशाना साधते हुए कहा है कि उसमें से 15 घोषणाएं ऐसी हैं, जो राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार  पहले ही पूरी कर चुकी है और कुछ ऐसी घोषणाएं हैं, जो पूरी ही नहीं हो सकती। श्री खट्टर ने उकलाना हलके के पाबड़ा गांव में भाजपा प्रत्याशी आशा खेदड़ के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेसी बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी परिवारवाद से घिरी हुई है। उन्होंने इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) और जननायक जनता पार्टी(जजपा) पर भी हमला बोलते हुये कहा कि ये दोनों पार्टियां जेल से चलती हैं, जबकि भाजपा शालीनता और संगठन से चलती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने अनुच्छेद-370 समाप्त कर ऐतिहासिक कार्य किया है तथा इस कदम से हरियाणा को भी बहुत फायदा हुआ है। कम से कम अब जम्मू कश्मीर में सैनिकों की शहादत तो रूकी है। उन्होंने कहा कि सेना में राज्य के लगभग 10 प्रतिशत सैनिक हैं और जो सीमा पर रक्षा करते हुए हमारे जवान शहीद होते थे उसमें हमारे हरियाणा के सैनिक भी होते थे। उन्होंने जनता से अपील की कि वह इस बार पिछली गलतियों को न दोहराएं और 21 अक्तूबर को कमल के फूल के सामने का बटन दबाकर राज्य में भाजपा की दूसरी बार सरकार बनाने में अपना सहयोग दें। श्री खट्टर ने कहा कि भाजपा का लक्ष्य किसानों को पूरा भाव देकर उनकी आमदनी दोगुनी करना है। सरकार ने किसानों को तीन लाख तक के फसली ऋण देने का प्रावधान किया गया है। इसके साथ ही मात्र एक एकड़ पर ट्रैक्टर ऋण देने की योजना शुरू की गई। उन्होंने इस दौरान केंद्र सरकार की उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अनेक जलकल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख किया और कहा कि केंद्र और राज्य की सरकारें समाज के सभी वर्गों के सामूहिक विकास के मिशन को लेकर चल रही हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App