मंडी बस अड्डा पर हंगामा

By: Oct 20th, 2019 12:20 am

ड्राइवर-कंडक्टर के छात्रा को गाली देने पर बिगड़ा मामला

मंडी – एचआरटीसी बस अड्डे पर शनिवार को जमकर हंगामा हुआ। छात्रा को गाली देने और अभद्र व्यवहार करने के आरोप के बाद स्टूडेंट्स आगबबूला हो गया। मामला इतना बढ़ा कि आरएम मंडी खुद मौके पर पहुंचे और विभागीय जांच के आदेश दिए। दरअसल आरोप है कि छात्रा को चालक ने गाली दी, जिस कारण छात्रा डिप्रेशन में चली गई और उसे चक्कर आ गया। इसके बाद छात्रा को अस्पताल ले जाना पड़ा। उपचाराधीन छात्रा और उसकी सहपाठी ने बताया कि पैड़ी रूट पर जो चालक-परिचालक भेजे जा रहे हैं उनका व्यवहार ठीक नहीं है। रोजाना बस काउंटर पर एक घंटा पहले खड़ी हो जाती है, लेकिन उसे चालक-परिचालक बंद करके खड़ा कर देते हैं। यदि खिड़की से सीट रोकने के लिए बैग रख भी दें तो उसे भी फेंक दिया जाता है। और ऐसा सिर्फ इस रूट पर ही किया जाता है। शनिवार को भी चालक और परिचालक ने ऐसा ही किया, जिसको लेकर कालेज स्टूडेंट्स ने विरोध जताया और अड्डा प्रबंधन के कार्यालय के बाहर जमकर हंगामा हुआ। इसके बाद आरएम मंडी गोपाल शर्मा खुद मौके पर पहुंचे और पुलिस को बुलाकर जांच शुरू करवाई। कॉलेज स्टूडेंट्स ने बड़ा आरोप यह लगाया है कि दोनों ही रोजाना नशे की हालत में होते हैं। इस बारे में एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने बताया कि बस अड्डा प्रबंधन की तरफ  से शिकायत आई थी ,जिसके आधार पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी है। चालक और परिचालक का मेडिकल करवाया जा रहा है और उसी आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। वहीं एचआरटीसी के आरएम गोपाल शर्मा ने बताया कि विभागीय स्तर पर भी जांच शुरू कर दी गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App