अंबाला में राष्ट्रीय एकता के लिए 4500 प्रतिभागियों ने लगाई रेस

By: Nov 1st, 2019 12:01 am

अंबाला – सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर पुलिस लाइन मैदान से रन फॉर यूनिटी में लगभग 4500 प्रतिभागी शामिल हुए। रन फॉर यूनिटी को उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा ने झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पूर्व उन्होंने सरदार पटेल के तैल चित्र पर पुष्पांजली भेंट करके नमन किया और प्रतिभागियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलवाई। इस मौके पर उनके साथ पुलिस अधीक्षक अभिषेक जोरवाल भी उपस्थित थे। उपायुक्त ने अपने संबोधन में कहा कि भारत को एकता के सूत्र में पिराने का साहसिक कार्य सरदार वल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शी सोच का ही परिणाम है। हमें उनके द्वारा बताए गये रास्ते पर चलते हुए आदर्शों और संस्कारों की सीख लेकर आगे बढ़ने की जरूरत है। इस मौके पर बड़ी संख्या में शामिल प्रतिभागियों ने रन फॉर यूनिटी के माध्यम से सभी को एकजुट रहने का संदेश भी दिया। इस मौके पर एडीसी जगदीप ढांडा, एसडीएम सुभाष चंद्र सिहाग, गौरी मिड्ढा ने भी सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि भेंट की। इस अवसर पर नगराधीश कपिल शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी ऊमा शर्मा, उपनिदेशक खेल अरूण कांत शर्मा, शहरी परियोजना अधिकारी अनिल राणा, डीएसपी मुनीष सहगल, डीएसपी अमित दहिया सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App