अनिल अंबानी ने रिलायंस कम्युनिकेशन्स के डायरेक्टर पद से दिया इस्तीफा

By: Nov 16th, 2019 6:40 pm

नई दिल्ली – दूसरी तिमाही में 30,142 करोड़ के भारी भरकम नुकसान के बाद अनिल अंबानी ने रिलायंस कम्युनिकेशन्स के डायरेक्टर के पद से इस्तीफा दे दिया है। अनिल अंबानी के साथ-साथ बड़े पदों पर आसीन चार अन्य अधिकारियों ने भी इस्तीफा दिया है। रिलायंस कम्युनिकेशन्स इन्सॉलवेंसी प्रक्रिया से गुजर रही है और कंपनी की असेट बिकने वाली है। BSE को दी गई जानकारी के मुताबिक, अनिल अंबानी के अलावा छाया विरानी, रायना करानी, मंजरी कैकर और सुरेश रंगाचर ने डायरेक्टर के पद से इस्तीफा दिया है। पिछले दिनों वी. मणिकांतन ने डायरेक्टर और चीफ फाइनैंशल ऑफिस के पद से इस्तीफा दिया था। शुक्रवार को रिलायंस कम्युनिकेशन्स ने दूसरी तिमाही का नतीजा प्रकाशित किया। दूसरी तिमाही में कंपनी को कुल 30,142 करोड़ रुपये का घाटा दिखाया गया है। इस रिपोर्ट के आने के बाद RCom के शेयर 3.28 फीसदी गिरकर 59 पैसे प्रति शेयर पर बंद हुए। बता दें कि पिछले साल दूसरी तिमाही में कंपनी को 1141 करोड़ का फायदा हुआ था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App