अयोध्या: कड़ी सुरक्षा के बीच कार्तिक पूर्णिमा पर सरयू में श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

By: Nov 12th, 2019 11:17 am

सरयू के तट पर श्रद्धालुराम की नगरी अयोध्या में मंगलवार की सुबह कार्तिक पूर्णिमा के स्नान के साथ शुरू हुई। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए दूरदराज से श्रद्धालु अयोध्या पहुंचे और सरयू में आस्था की डुबकी लगाई। हालांकि, राम जन्मभूमि पर आए कोर्ट के फैसले के मद्देनजर प्रशासनिक बंदिशें हैं जिस कारण पिछले वर्षों की अपेक्षा इस वर्ष श्रद्धालु कम नजर आए हैं।गौरतलब है कि शनिवार को रामजन्मभूमि पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले को देखते हुए अयोध्या में कड़ी सुरक्षा बरकरार है। यहां तक कि उस दिन पूर्णिमा स्नान के लिए अयोध्या पहुंच रहे कई श्रद्धालुओं को वापस लौटा दिया गया था लेकिन मंगलवार को स्नान के कारण प्रशासन ने सुरक्षा में कुछ ढील दे रखी है। बेरोकटोक श्रद्धालुओं को सरयू तट आने-जाने दिया जा रहा है। स्नान के बाद श्रद्धालु हनुमानगढ़ी, कनक भवन, नागेश्वर नाथ मंदिर, रामलला आदि का दर्शन पूजन कर रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App