इस बार हिमाचल, अगले साल जे एंड के में इन्वेस्टर मीट

By: Nov 4th, 2019 12:05 am

ईज ऑफ डूईंग बिजनेस की रैंकिंग में और सुधार करेगी नरेंद्र मोदी सरकार

 धर्मशाला –देश के हिमालयन राज्यों में सबसे पहले ग्लोबल इन्वेस्टर मीट का आयोजन हिमाचल प्रदेश में किया जा रहा है। देश की आर्थिकी को मजबूत करने के लिए केंद्र सरकार ने देश भर में भारी इन्वेस्टमेंट किए जाने की योजना बनाई है, ताकि भारत एक बिजनेस नेशन के रूप में उभरकर बड़ी आर्थिक शक्ति बन सके। इसी कड़ी में हिमाचल से पहले चेन्नई, तेलगांना में इन्वेस्टर मीट आयोजित की जा चुकी है। अब 2020 में हिमाचल के ही पड़ोसी राज्य जम्मू-कश्मीर में भी इन्वेस्टर मीट आयोजित की जाएगी। धारा-370 को हटाए जाने के बाद और लद्दाख को अलग करके केंद्र शासित प्रदेश बनाए जाने के बाद से माहौल अब धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है। इसके चलते ही इन्वेस्टर सम्मिट को थोड़ा आगे खिसकाया गया है, लेकिन जल्द ही जे एंड के में भी इन्वेस्टर मीट का आयोजन किया जाएगा।  बता दें कि ईज ऑफ डूईंग बिजनेस, वर्ल्ड बैंक ग्रुप के साथ मिलकर कार्य करने वाली संस्था है, जो विश्व भर में बिजनेस और इन्वेस्टमेंट के स्तर को लेकर हर वर्ष रैंकिंग जारी करती है। ईज ऑफ डूईंग बिजनेस रैंकिंग में भारत में वर्ष 2014 के बाद से वर्ष 2019-20 तक धमाकेदार उछाल आया है। वर्ष 2014 में भारत की रैंकिंग 134वीं थी, जो अब 63 पर पहुंच गई है। ऐसे में भारत बिजनेस की सूची में टॉप-100 देशों में शामिल हो गया है, लेकिन मोदी सरकार का लक्ष्य टॉप-50 में शामिल होने का है। वहीं, ईज ऑफ डूईंग बिजनेस रैंकिंग की बात की जाए तो मौजूदा समय में न्यूजीलैंड नंबर एक पर है। उधर, बिजनेस विशेषज्ञ एजुकेशन वीवर्ज कंपनी के पूर्व सीईओ गुलशन वर्मा ने बताया कि केंद्र सरकार आर्थिकी को सुदृढ़ करने के लिए अधिक इन्वेस्टमेंट देश में लाना चाह रही है। इस अभियान की शुरुआत फरवरी, 2019 में ही कर दी गई है। इसी कड़ी के तहत हिमाचल में इन्वेस्टर मीट हो रही है, जबकि हिमालयन क्षेत्रों में संभावनाएं देखते हुए 2020 में जम्मू-कश्मीर में भी सम्मिट होगी।

16 से अधिक देशों से विभिन्न कंपनियों के 1500 से अधिक डेलिगेट इन्वेस्टर मीट में भाग लेने पहुंच रहे हैं। उनके ठहरने सहित अन्य सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं-

राकेश प्रजापति,  उपायुक्त, कांगड़ा

2013 से यह रही है भारत की रैंकिंग

ईज ऑफ डूईंग बिजनेस रैंकिंग में वर्ष 2013 में भारत 132वें, 2014 में 134, 2015 में 142, 2016 में 130, 2017 में भी 130, 2018 में 100, 2019 में 77 और 2019-20 की रैंकिंग के तहत 63वें पायदान पर पहुंच चुका है। अब इस रैंकिंग को बढ़ाने और इकोनॉमी को सुधारने के लिए ही देश भी में अधिक से अधिक इन्वेस्टर्ज को बुलाने का प्लान बनाया गया है। इसके तहत अब हिमालयन रीजन के प्रदेशों पर फोकस किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App