कर्मचारियों का फ्री चैकअप

By: Nov 29th, 2019 12:02 am

उप्पल न्यूरो हास्पिटल ने एफसीआई कार्यालय अमृतसर में लगाया शिविर

अमृतसर – उप्पल न्यूरो हास्पिटल द्वारा एफसीआई कार्यालय अमृतसर में निशुल्क न्यूरो चैकअप कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में न्यूरोलाजिस्ट डा. सलिल उप्पल ने  एफ.सी.आई कर्मचारियों का निशुल्क चैकअप कर फिटनेस टिप्स भी दिए। कैंप में दिमाग व रीड़ की हड्डी से संबंधित रोगों जैसे अधरंग,  मिर्गी, सिर की चोट, हाथों-पैरों का कांपना, मांसपेशियों के रोग, नींद न आना आदि रोगों की निशुल्क जांच और दवाइयां दी गई। डा. सलिल उप्पल ने जानकारी देते हुए कहा कि आजकल बहुत से लोग डायबीटीज, बढ़ता हुआ कोलेस्ट्राल, ब्लड प्रेसर और शराब का अधिक सेवन, मोटापा, माइग्रेन आदि रोगों से ग्रस्त हैं। स्ट्रोक जिसे लकवा के नाम से जानते हैं, गंभीर बीमारी है। स्ट्रोक जिसे ब्रेन अटैक भी कहते हैं, ये तब होता है जब दिमाग तक ब्लड पहुंचने में रुकावट आ जाती है। स्ट्रोक के लक्षण हैं, बोलने में परेशानी, हाथ-पैर सुन्न होना, अचानक तेज सिरदर्द होना, एक या दोनों आंखों से कम दिखाई देना, शरीर का एक तरफ  का हिस्सा अचानक सुन्न होना। कैंप में एफसीआई जिला प्रबंधक अधिकारी पी.सी. मीरा, प्रबंधक दविंदर सिंह, स्वरण शर्मा, कर्मचारी पायल, राज कुमार, बलकार सिंह, मीना रानी, जसवंत राय, ऋतु गुप्ता, कुलदीप सिंह, हरजीत सिंह, दर्शन सिंह ने निःशुल्क चैकअप कराया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App