कांगड़ा ने मनरेगा में खर्चे पौने 70 करोड़

By: Nov 23rd, 2019 12:20 am

 जिला में 585 स्वयं समूह बनाने का लक्ष्य, 13.25 करोड़ किए खर्च

धर्मशाला –उपायुक्त कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति की अध्यक्षता में शुक्रवार को कांगड़ा जिला के समस्त विकास खंडों में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा को लेकर डीआरडीए के सभागार में बैठक आयोजित की गई। उपायुक्त ने कहा कि मनरेगा के तहत जिला में दीर्घकालिक विकास के लिए काम किया जा रहा है। कांगड़ा जिला में जारी वित्त वर्ष के दौरान मनरेगा के अंतर्गत 69 करोड़ 73 लाख रुपए खर्च किए जा चुके हैं। अब तक 23 लाख 86 हजार 594 कार्यदिवस अर्जित कर जिले में योजना का 45 प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर लिया गया है। उन्होंने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत जिला में महिलाओं को स्वरोजगार अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने एवं आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य के साथ स्वयं सहायता समूहों के गठन पर बल दिया। योजना के तहत जारी वित्त वर्ष में 585 स्वयं सहायता समूहों के गठन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है तथा 1754 स्वयं सहायता समूहों को 13.25 करोड़ रुपए की सहायता दी गई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री गृह निर्माण अनुदान योजना, मुख्यमंत्री लोक भवन योजना, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम योजनाओं का भी सुचारू कार्यान्वयन सुनिश्चित किया जाए। पंचायत स्तर पर ठोस कूड़ा कचरा निष्पादन के लिए भी उचित कार्ययोजना तैयार करने के लिए भी कहा गया है, ताकि पंचायतों को स्वच्छ तथा सुंदर बनाया जा सके। उन्होंने विकास खंड अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि सभी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा करना जरूरी है, ताकि विकास कार्यों को पूर्ण करने में तेजी लाई जा सके। उपायुक्त ने कहा कि पंचायतों में विकास कार्यों के लिए आबंटित धनराशि का सदुपयोग किया जाए, निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। विकास कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूर्ण किया जाना भी जरूरी है। इससे पहले परियोजना अधिकारी डीआरडीए, मुनीष शर्मा ने ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से कार्यान्वित की जा रही सभी योजनाओं के तहत अर्जित उपलब्धियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर योजना अधिकारी रविन्द्र कटोच, जिला पंचायत अधिकारी अश्वनी शर्मा सहित सभी विकास खंडों के बीडीओ भी उपस्थित रहे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App