क्रिकेट और राजनीति में कुछ भी संभव है: न‍ित‍िन गडकरी

By: Nov 23rd, 2019 4:24 pm

मुंबई  महाराष्‍ट्र सियासी उलटफेर कर बीजेपी के सत्‍ता में आने के बाद पार्टी के नेताओं के बयानों का दौर जारी है। महाराष्‍ट्र बीजेपी के दिग्‍गज नेता और केंद्रीय मंत्री न‍ित‍िन गडकरी ने शनिवार को कहा कि उन्होंने पहले ही कहा था कि क्रिकेट और राजनीति में कुछ भी संभव है और अब लोग उनके कहने का मतलब समझ गए होंगे। उधर, बीजेपी ने इस पूरे मामले में आक्रामक रुख अपना रखा है और पूरे घटनाक्रम के लिए शिवसेना को जिम्‍मेदार ठहराया है। गडकरी ने एक कार्यक्रम में कहा, ‘मैंने पहले ही कहा था कि क्रिकेट और राजनीति में कुछ भी संभव है। अब आप समझ सकते हैं कि मेरे कहने का क्‍या मतलब था।’ इससे पहले देवेंद्र फडणवीस ने भी शपथ लेने के बाद शिवसेना पर निशाना साधा था। फडणवीस ने कहा कि राज्‍य को खिचड़ी सरकार की जरूरत नहीं थी। शिवसेना ने जनादेश का अपमान किया, इसलिए हमें यह कदम उठाना पड़ा।

बहुमत साबित करने के लिए 30 नवंबर तक का वक्त : बताया जा रहा है कि राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने बीजेपी-एनसीपी की सरकार को बहुमत साबित करने के लिए 30 नवंबर तक का वक्त दिया है। उधर, अजित पवार ने शपथ लेने के बाद कहा कि महाराष्‍ट्र में किसानों की समस्‍या हमारी प्राथमिकता है। अजित पवार ने कहा कि चुनाव परिणाम के दिन से ही कोई भी पार्टी सरकार बनाने की स्थिति में नहीं थी। महाराष्‍ट्र कई समस्‍याओं का सामना कर रहा है, जिसमें किसानों का मुद्दा शामिल है। इसलिए हमने एक स्थिर सरकार बनाने का फैसला किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App