गिरावट के साथ खुलकर संभल रहा शेयर बाजार, सेंसेक्स 37 और निफ्टी 23 अंक कमजोर

By: Nov 11th, 2019 10:36 am

सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार टूटकर खुला। सोमवार को सुबह 9.15 मिनट पर 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 7 अंकों की गिरावट के साथ 40,316 पर खुला। 50 शेयरों वाला निफ्टी भी 29 अंकों की गिरावट के साथ 11,879 पर खुला।सुबह 9.25 बजे सेंसेक्स 1 अंक की गिरावट पर ट्रेड कर रहा है। 30 में से 13 शेयर रेड जोन में और 17 शेयर ग्रीन जोन में ट्रेड कर रहे हैं। यस बैंक, भारती एयरटेल, टाटा स्टील जैसी कंपनी के शेयर में तेजी दर्ज की गई है।शुरुआती 15 मिनट के दौरान 9.30 मिनट पर निफ्टी पर 50 में से 13 शेयर ग्रीन जोन में और 37 शेयर रेड जोन में ट्रेड कर रहे हैं। अभी यस बैंक, एनटीपीसी, टाटा मोटर्स , ब्रिटानिया और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के शेयर में तेजी दर्ज की गई है, जबकि इन्फोसिस, सिपला और इंडसइंड बैंक के शेयरों में गिरावट आई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App