जींद में साढ़े 39 लाख की ठगी

By: Nov 3rd, 2019 12:01 am

मैरिज ब्यूरो ने अध्यापक को विदेशी युवती से शादी का झांसा दे कर बनाया शिकार

पंचकूला -जींद के नरवाना इलाके में विदेशी युवती से शादी के झांसा देकर करीब साढ़े 39 लाख रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि सुदकैन गांव के एक अध्यापक ने विदेशी युवती से शादी करने के लिए मैरिज ब्यूरो के लोगों को करीब 39 लाख 51 हजार रुपए दे दिए। यह ठगी मैरिज ब्यूरो की साइट पर हुई है, जिसके बाद पुलिस को दी गई शिकायत में तीन लोगों को खिलाफ  मामला दर्ज किया गया है।      मामला ऐसे शुरू हुआ कि अध्यापक बलजोर सिंह ने मैरिज ब्यूरो की वेबसाइट पर अपनी प्रोफाइल डाली हुई थी। 2017 में उनकी प्रोफाइल भारत में नहीं यूरोप में जाकर मैच हुई, जहां मैरिज ब्यूरो के तीन लोगों ने उसकी शादी यूरोपियन लड़की से करवाने का झांसा दिया। साथ ही कहा कि यूरोप की लड़की से शादी करने के बाद उसे यहां की नागरिकता भी मिल जाएगी। वहीं दूसरी तरफ मैरिज ब्यूरो के लोगों ने अध्यापक को महिला के माध्यम से इमोशनल ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। पीडि़त अध्यापक ने बताया कि उसने यह रुपये मैरीरोच विकटोरिया निवासी आयरलैंड, स्कूटपोल निवासी लंदन व बैरिस्टर फहरत हुसैन निवासी लंदन के बताए गए बैंक खाते में सात फरवरी से सात मार्च, 2017 तक डलवाए। अध्यापक ने इन लोगों के खाते में 39 लाख 51 हजार 500 रुपए जमा करवाए, लेकिन इन लोगों ने लंबे समय तक भी अध्यापक की शादी यूरोप की लड़की से नहीं करवाई। इसके बाद अध्यापक का माथा ठनका और वह अपनी समस्या को लेकर सदर थाना में पहुंचा और अपनी आप बीती पुलिस को बताई। नरवाना सदर थाना प्रभारी  ने बताया कि अध्यापक बलजोर की शिकायत पर मैरीरोच विकटोरिया, स्कूटपोल व बैरिस्टर फहरत हुसैन के खिलाफ  हनी ट्रैप में फांसकर धोखधड़ी करने का केस दर्ज कर लिया है। अध्यापक ने किस बैंक से किस तारीख को रुपए विदेश भेजे हैं। इसकी जांच पुलिस करेगी। इसके बाद आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App