जोघों में लाखों की तूड़ी राख

By: Nov 12th, 2019 12:22 am

गोशाला में अचानक उठी लपटाें ने बरपाया कहर, एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों ने आग पर पाया काबू

बीबीएन –उपमंडल नालागढ़ के तहत जोघों स्थित गोशाला में आगजनी से लाखों का नुकसान हो गया। आगजनी से गोशाला परिसर में रखी तूड़ी स्वाह हो गई और शैड को भी नुकसान पहंुचा है। हालांकि गोशाला प्रबंधकों व स्थानीय लोगों ने पशुओं को आग की जद में आने से बचा लिया। स्थानीय लोगों ने करीब एक घंटे की मशक्त के बाद आग पर काबू पाया। जानकारी के मुताबिक सोमवार बाद दोपहर जोंघों स्थित गोहादेव गोशाला में आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया। आगजनी से गोशाला में पड़ी तूड़ी सहित गो का चारा जलकर स्वाह हो गया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है लेकिन आग एक कोने से लगनी शुरू हुई जिसने कुछ ही पलों में तूड़ी के गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। गोशाला से धुंआ निकलता देख गोशाला प्रबंधन व स्थानीय लोगों ने  आग पर काबू पाने में जुट गए और करीब एक की मशक्त के बाद आग पर काबू पाया। जगतपुर जोंघों के प्रधान सिकंदर सिंह, बीडीसी शमेशर, जरनैल सिंह, रोहित शर्मा, सुखदेव, सर्वदीप, जितेंद्र व अमरीक ने बताया कि आगजनी से करीब साढ़े तीन लाख का नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है लेकिन कड़ी मशक्त के बाद आग पर काबू पा लिया गया और पशुओं को भी सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App