टिक टॉक वीडियो के लिए लगाई फांसी

By: Nov 3rd, 2019 12:01 am

जींद का मामला; रस्सी टूटने से बची जान, मामले की जांच में जुटी पुलिस

चंडीगढ़ –टिक टॉक वीडियो बनाने को लेकर लोग इसकदर पागल हो रहे हैं कि नौबत अब फांसी के फंदों तक पहुंच गई है। इसका जीता जागता दृश्य हरियाणा प्रदेश के जींद जिले के सदर थाना नरवाना के गांव खरड़वाल में देखने को मिला है। यहां एक रमन नाम के युवक ने एक अन्य विकास नाम के युवक को पेड़ पर चढ़कर फांसी के फंदे पर लटकने को कहा, क्योंकि उसे उसका टिक टॉक वीडियो बनाना था। वहीं, जब विकास ने ऐसा करने से मना कर दिया, तो रमन ने उससे जबरदस्ती की और उसे पेड़ पर चढ़कर फंदा लगाने को मजबूर कर दिया। विकास ने फंदा तो लगाया, लेकिन इस दौरान गनीमत यह रही कि जिस रस्सी से वह लटका वह रस्सी टूट गई और वह पेड़ से नीचे गिर गया। इससे विकास की जान तो बच गई, लेकिन उसे चोटें आ गईं।  युवक को नरवाना के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।  वहीं, विकास के चाचा की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी रमन के खिलाफ  केस दर्ज कर लिया है, पुलिस ने एक युवक के खिलाफ जान लेने की कोशिश और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति उत्पीड़न रोकथाम कानून समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस अधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि हरियाणा के जींद में टिक टॉक विडियो बनाकर फेमस होने के लिए एक युवक के गले में रस्सी डालकर उसे पेड़ पर चढ़ाया गया था, हालांकि उसके फंदे पर लटकते ही रस्सी टूट गई, जिससे उसकी जान बच गई। नहीं तो दृश्य भयावह हो सकता था। पुलिस ने बताया कि खरड़वाल निवासी सत्यवान ने अपनी शिकायत में बताया कि गांव नेहरा निवासी रमन ने उसके भतीजे विकास को गत 22 अक्टूबर को फोन करके खेतों में बुलाया। रमन ने विकास से टिक टॉक विडियो बनाने के लिए कहा जिसमें उसे पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटकना था। पुलिस ने बताया कि सत्यवान ने शिकायत में कहा है कि जब उसके भतीजे ने मना किया, तो उसे जातिसूचक गालियां दी। भय के चलते विकास रस्सी लेकर पेड़ पर चढ़ गया और फंदे से लटक गया, जबकि रमन उसका टिक टॉक विडियो बनाता रहा।  इत्तेफाक से रस्सी कमजोर होने के चलते टूट गयी और उसका भतीजा नीचे गिर गया, लेकिन गले में रस्सी का कसाव होने और नीचे गिरने से उसे चोटें आईं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App