डंगे पर सीएम ने एक्सईएन से मांगा जवाब

By: Nov 28th, 2019 12:30 am

हिम प्रगति पोर्टल पर आई शिकायत अधिकारियों पर भारी, सोलन से जुड़ा है मामला

शिमला – सरकार के हिम प्रगति पोर्टल पर की गई डंगा न लगने की शिकायत अधिकारियों पर भारी पड़ गई है। सोलन शहर में डंगा निर्माण का एक मामला सामने आया था, जिस पर सीएम ने आदेश दिए थे, मगर आदेशों के बावजूद डंगा नहीं लगा। ऐसे में अब लोक निर्माण विभाग के संबंधित क्षेत्र के एक्सईएन से मुख्यमंत्री ने जवाब मांग लिया है। यह मामला सोलन शहर में पुराने बस अड्डे के साथ लगते क्षेत्र का है, जहां पर आम लोगों की सुविधा के लिए डंगा लगाने की मांग हिम प्रगति पोर्टल पर हुई थी। लगभग नौ महीने पहले सामने आए इस मामले में सीएम ने आदेश दिए थे, जिनकी अनदेखी का खुलासा हुआ है। मंगलवार को हुई हिम प्रगति की समीक्षा के दौरान यह मामला फिर से सामने आया। इस पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने संबंधित अधिशाषी अभियंता से स्पष्टीकरण लेने को कहा है। सोलन शहर के अंबुशा होटल के साथ संपर्क मार्ग है, जो कि नीचे की ओर रिहायशी क्षेत्र को जोड़ता है। संपर्क सड़क लोक निर्माण विभाग की भूमि से गुजरती है, जहां पर डंगा लगना प्रस्तावित है, उस स्थान पर मार्ग चौड़ा होना है, जिससे लोगों को सुविधा होगी। बताया जाता है कि यहां पर पहले लोक सभा चुनाव के चलते यह काम नहीं हो सका और बाद में जमीन का विवाद था क्योंकि जमीन लोक निमाण विभाग के नाम नहीं थी। ऐसे में डंगे का मामला लटक गया और सीएम ने इसपर जवाब मांगा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App