तीस हजारी विवाद: जांच के लिए एसआईटी का गठन, कल हड़ताल पर रहेंगे वकील

By: Nov 3rd, 2019 10:46 am

विवाद के बाद दिल्ली पुलिस की गाड़ियों में लगा दी गई आगदिल्ली की तीस हजारी अदालत में हुए संग्राम की जांच एसआईटी को सौंप दी गई है. अब इस एसआईटी इस पूरे मामले की कड़ियां खंगालेगी. इस बीच तीस हजारी कोर्ट में पुलिस द्वारा की गई फायरिंग के विरोध में 4 नवंबर को दिल्ली की सभी जिला अदालतों में कामकाज ठप रखने का फैसला किया गया है.कोर्ट में पुलिस और वकीलों में बीच हुई हिंसक झड़प में एडिशनल डीसीपी चोटिल हो गए. हिंसक झड़प की सीएम अरविंद केजरीवाल ने निंदा की है. केजरीवाल के मुताबिक, किसी भी हालत में हिंसा नहीं होनी चाहिए.तीस हजारी में खूनी झड़प में 20 पुलिस वाले घायल हुए, जिसमें एडिशनल डीसीपी, 2 एसएचओ घायल हुए, 8 वकीलों को चोट लगी है. 12 मोटरसाइकिल, दिल्ली पुलिस की 1 QRT जिप्सी,  लॉक अप के बाहर खड़े 8 जेल वैन को नुकसान पहुंचाया गया है. इनमें से कई को आग के हवाले कर दिया गया.पुलिस और वकीलो दोनों तरफ से शिकायत दी गई है, जिसमें केस दर्ज हो गए हैं. मामले की जांच क्राइम ब्रांच की एसआईटी टीम करेगी. पूरे मामले की स्पेशल सीपी रैंक के अफसर जांच करेंगे.


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App