देख लो…चंबा में टीबी के 52 नए शिकार

By: Nov 29th, 2019 12:20 am

चंबा – स्वास्थ्य विभाग की ओर से छेडे़ गए टीबी उन्मूलन अभियान के तहत 52 नए मरीज को चिन्हित किए गए हैं। इन मरीजों का उपचार भी आरंभ कर दिया गया है। इस अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग ने बीते एक पखवाड़े के दौरान एक लाख 35 हजार लोगों की काउंसिलिंग करने के अलावा बीमारी के शुरुआती लक्षण पाए जाने वाले तीन हजार के सैंपल भी एकत्रित किए गए। इन सैंपलों में 52 केस पाजिटिव पाए गए। स्वास्थ्य विभाग एक हजार सैंपल को अभी प्रयोगशाला भेज रहा है, जिससे मरीजों का आंकड़ा बढ़ भी सकता है। यह खुलासा सीएमओ चंबा डा. राजेश गुलेरी ने कार्यालय परिसर में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान किया गया। डा. राजेश गुलेरी ने कहा कि टीबी उन्मूलन पखवाडे के दौरान जिला के विभिन्न स्वास्थ्य खंड़ों में विभागीय स्टाफ ने आशा वर्कर व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं संग लोगों से बातचीत कर उन्हें इस बीमारी के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि लोगों को बीमारियों के लक्ष्णों के अलावा सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में निःशुल्क उपचार के बारे में भी जानकारी दी गई। डा. राजेश गुलेरी ने बताया कि इस अभियान के दौरान एकत्रित सैंपलों की जांच के बाद 52 नए मरीज सामने आए हैं। उन्होंने साथ ही प्रदेश सरकार की सहारा योजना के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस योजना का हरेक पात्र को लाभ मिल सके इसके लिए बीएमओ को एडवाइजरी जारी कर प्रचार- प्रसार पर विशेष ध्यान देने को कहा है। उन्होंने बताया कि सहारा योजना के तहत अब तक 266 आवेदन हासिल हुए हैं। इनमें सबसे अधिक 169 आवेदन समोट स्वास्थ्य खंड से मिले हैं। इस मौके पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. गुरमीत कटोच, जिला क्षय रोग अधिकारी डा. जालम भारद्धाज और स्वास्थ्य शिक्षिका निर्मला ठाकुर भी मौजूद रहीं। तदोपरांत सीएमओ चंबा डा. राजेश गुलेरी ने मिशन इंद्रधनुष को लेकर हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ भी किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App