पटवारी परीक्षा : ‘आंसर-की’ में तीन उत्तर गलत

By: Nov 21st, 2019 12:01 am

धर्मशाला  – हिमाचल प्रदेश में पटवारी परीक्षा में खामियों का मामले थमने के नाम नहीं ले रहे हैं। परीक्षा के दिन से ही विवादित चल रही पटवारी परीक्षा में एक ओर बड़ी गलती का खुलासा हुआ है। जिससे एक बार फिर से परीक्षा प्रणाली बड़े सवालों के घेरे में आ गई है। उम्मीदवारों ने विभाग को ईमेल और पोस्ट के माध्ययम से सूचना भेजकर तीन आंसर को लेकर भी सही कार्रवाई करने की मांग जोर-शोर से उठाई है। उन्होंने आंसर की के भेजे गए प्रश्नों के उत्तरों सहित एनसीईआरटी की किताबों की क्लिपिगं भी संग्लन की है। प्रदेश में पटवारी के 1120 पदों के लिए तीन लाख के करीब उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा में भाग लिया है। इसमें परीक्षा के दिन ही जिला कांगड़ा के धीरा और अन्य स्थानों पर अव्यवस्था का आलम देखने को मिला। परीक्षा में प्रश्न पत्र के तहत तीन प्रश्न पत्र के गलत होने का मामला भी सामने आया। जिसके बाद राजस्व विभाग ने गलती को देखते हुए तीन गलत नंबरों के ग्रेस मार्क्स परीक्षार्थियों को जारी कर दिए। जिसके बाद अब विभाग द्वारा परीक्षा की उत्तर कूंजी जारी कर दी गई है। जिससे परीक्षार्थियों को फिर से असमंजस में डाल दिया है। इतना ही नहीं छात्रों को अपनी आपत्तियां जमा करवाने के लिए मात्र एक ही दिन रखा गया है। सीरीज ए के तहत दिए गए गलत आंसर प्रश्न संख्या 28, 68 और 77 को लेकर उम्मीदवारों ने आपत्तियां भेजने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। साथ ही प्रदेश सरकार और राजस्व विभाग शिमला से मांग उठाई है कि उत्तर कूंजी में जारी किए गए गलत आंसर के स्थान पर उन्हें ग्रैस मार्क्स प्रदान किए जाएं। छात्रों में से राहुल, मनी, अर्पणा, अमित, साहिल, विकास, सुमित शर्मा, कल्पना देवी, गुरुदेव वर्मा, नरेश पाल सिहं, जोगेंद्र सिंह, अपूर्वा, प्रियंका, अयात आरोड़ा और आरजू घई का कहना है कि इस विषय पर उचित कार्रवाई न होने पर सरकार के समक्ष जोर-शोर से मांग उठाई जाएगी।

सीरीज-ए के इन प्रश्नों में गलतियां

पटवारी प्रश्न पत्र के तहत पहले से ही तीन प्रश्ना गलत पाए गए हैं, और उनके ग्रेस मार्क्स भी परीक्षार्थियों को दे दिए गए हैं। लेकिन अब राजस्व विभाग द्वारा जारी की गई आंसर की में भी तीन उत्तर गलत बताए गए हैं। जिसमें सीरीज-ए के तहत प्रश्ना नंबर 28, गणित का 68 और सामान्य ज्ञान का 77 को आंसर की भी गलत बताया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App