पांच माह से प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक की कुर्सी खाली

By: Nov 25th, 2019 12:20 am

मंडी –मंडी में प्रारंभिक शिक्षा विभाग उपनिदेशक का पद करीब पांच माह से खाली चल रहा है। अभी तक शिक्षा विभाग द्वारा मंडी में उपनिदेशक की तैनाती नहीं कर पाया है, जिसके चलते  विभागीय कार्य पांच माह से लटके हुए हैं। उक्त पद खाली चलने से सीएचटी व एचटी की प्रमोशन की लंबे समय से लटकी हुई हैं। प्रारंभिक शिक्षा विभाग के  अतिरिक्त कार्यभार उच्च शिक्षा विभाग के उपनिदेशक को सौंपा गया है, लेकिन  इसके बावजूद कुछ कार्य प्रभावित हो रहे हैं। उच्च शिक्षा विभाग के उपनिदेशक को अतिरिक्त कार्यभार सौंपे जाने से उन पर भी कार्य का बोझ पड़ गया है। मंडी जिला में प्रदेश में सबसे अधिक 22 शिक्षा खंड है। बता दें कि करीब छह माह पहले पीसी राणा ने प्रारंभिक शिक्षा विभाग मंडी में उपनिदेशक का कार्यभार संभाला था, लेकिन वे भी करीब एक महीने के बाद यहां से स्थानांतरित हो गए, जिसके चलते प्रदेश सरकार व शिक्षा विभाग द्वारा बीते करीब पांच महीने से उपनिदेशक का पद नहीं भरा गया है। प्रदेश सरकार व विभागीय अनदेखी का खामियाजा शिक्षकों व अन्य कर्मचारियांे को भुगतना पड़ रहा है।

क्या कहते हैं अधिकारी

वहीं,  प्रेम सिंह ठाकुर, पूर्व जिलाध्यक्ष, पीटीएफ मंडी ने कहा कि प्रदेश सरकार व विभागीय अधिकारियों से आग्रह है कि उपनिदेशक का पद जल्द भरकर सीएचटी व एचटी की पदोन्नति लिस्ट जल्द जारी करें ताकि पदोन्नति के इंतजार में बैठे शिक्षकों को राहत मिल सके। उधर, अशोक शर्मा, उपनिदेशक उच्च शिक्षा विभाग मंडी। का कहना है कि प्रारंभिक शिक्षा विभाग मंडी में बीते करीब पांच महीने से उपनिदेशक का पद रिक्त चल रहा है, जिसके चलते प्रारंभिक शिक्षा का कार्यभार भी सौंपा गया है। विभागीय कार्यो को बेहतर ढंग से किया जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App