पिथौरागढ़ विधानसभा सीट से हरीश रावत नहीं लड़ेंगे चुनाव

By: Nov 1st, 2019 12:01 am

 देहरादून – उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पिथौरागढ़ विधानसभा उपचुनाव में उतरने से पूरी तरह इनकार करते हुए कहा कि उनका इस सीट से चुनाव लड़ने का कोई सवाल ही नहीं पैदा होता। बता दें कि पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय द्वारा सोशल मीडिया पर पार्टी की तरफ से हरीश रावत को उपचुनाव में प्रत्याशी बनाए जाने की वकालत की थी। इस पर कांग्रेस महासचिव रावत ने अटकलों पर पूर्ण विराम लगाते हुए कहा कि पार्टी और वह खुद पूर्व विधायक मयूख महर की उम्मीदवारी का समर्थन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम सब मयूख महर के लिए मजबूत पैरवी कर रहे हैं। किशोर उपाध्याय एक बुद्धिजीवी हैं और मुझे नहीं पता कि उन्होंने किस संदर्भ में मेरी पिथौरागढ़ से चुनाव लड़ने की पैरवी की है। मैं उम्मीदवारी की रेस में नहीं हूं।’ वरिष्ठ बीजेपी नेता और प्रदेश के कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत के निधन के कारण पिथौरागढ़ सीट पर उपचुनाव हो रहा है। 25 नवंबर को चुनाव होना है। हरियाणा और महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव परिणामों पर टिप्पणी करते हुए रावत ने कहा कि अगर वहां पर चुनाव थोड़ा और संगठित तरीके से लडे़ जाते, तो परिणाम पूरी तरह से कांग्रेस के पक्ष में ही रहते।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App