पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर टिका अजनोली केस

By: Nov 15th, 2019 12:20 am

ऊना – पुलिस थाना ऊना के अंतर्गत पड़ते गांव अजनोली में महिला की नग्न लाश मामले में पुलिस की जांच पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर टिकी हुई है। पुलिस ने मामले में गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों को गुरुवार को अदालत में पेश किया गया। इनमें अदालत ने आरोपियों का पुलिस रिमांड 16 नवंबर तक बढ़ा दिया है। पुलिस रिमांड के दौरान पुलिस इस गंभीर मामले से पर्दा उठाने में अब तक नाकाम रही है। पुलिस की पूछताछ में अभी तक मामले को लेकर कोई भी संतोषजनक कार्रवाई सामने नहीं आई है। हालांकि एसपी ऊना दिवाकर शर्मा इस मामले को गंभीरता से ले रहे हैं। मायके पक्ष के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है, लेकिन अब तक की गई जांच में कोई भी पुख्ता सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है। मामले को लेकर रहस्य बरकरार है, कोई भी इस मामले में मुंह खोलने को तैयार नहीं है। हालांकि संबंधित पंचायत ने भी महिला की नग्न लाश मिलने को लेकर हैरानी जताई है, लेकिन किन परिस्थितियों में महिला ने आत्महत्या की या फिर हत्या करके शव को लटकाया गया इसे लेकर अभी तक सबकी निगाहें पुलिस की जांच पर टिकी हुई हैं, जांच को आगे बढ़ाने के लिए पुलिस अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट के इंतजार में है। उल्लेखनीय है कि अजनोली में एक विवाहिता का नग्न अवस्था में शव पेड़ के साथ लटकता हुआ मिला था। इसमें पुलिस ने मायके पक्ष की शिकायत के आधार पर मृतका के सास-ससुर व पति को गिरफ्तार किया था। तीनों ही तीन दिन के पुलिस रिमांड पर चल रहे थे। गुरुवार को माननीय अदालत ने इनके पुलिस रिमांड को बढ़ा दिया। डीएसपी हैडक्वार्टर अशोक वर्मा ने बताया कि न्यायालय ने आरोपियों के पुलिस रिमांड को 16 नवंबर तक  बढ़ाया है। पुलिस मामले को लेकर निष्पक्ष जांच कर ही है, जल्द ही मामले का पटाक्षेप किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App