बर्फबारी…चूड़धार यात्रा पर रोक

By: Nov 25th, 2019 12:20 am

नौहराधार –ऊंचे इलाकों में बर्फबारी शुरू होने के बाद उपायुक्त शिमला ने यात्रा करने पर पूर्ण रूप से रोक लगा दी है। वहीं खराब मौसम को देखते हुए प्रशासन ने चूड़धार की यात्रा पर भी रोक लगा दी है। रोक लगने के बावजूद भी आखिर क्यों लोग जान जोखिम में डालकर चूड़धार की चोटी पर पहुंच रहे हैं। समुद्र तल से 11885 की ऊंचाई पर स्थित धार्मिक स्थल चूड़धार में इन दिनों सर्दी में ऑक्सीजन की भारी कमी आती है। बीते शनिवार को पीजीआई चंडीगढ़ के डाक्टर सौगात की मौत भी आक्सीजन की कमी के चलते हुई थी। इसलिए ऐसे मौसम में चूड़धार जाना मूर्खता को दर्शाता है। चूड़ेश्वर सेवा समिति की ओर से एक एडवाइजरी भी जारी की जा चुकी है कि हार्ट व दमे के मरीज बिना डाक्टरी जांच के चूड़धार की यात्रा न करें, मगर फिर भी जान की परवाह किए बगैर लोग चूड़धार पहुंच रहे हैं। इससे पहले दो महीने पहले भी हार्ट अटैक से एक महिला की मौत हो चुकी है। आजकल प्रसिद्ध धार्मिक स्थल चूड़धार में इस समय पेयजल लाइन की पाइपें बावडि़यां जाम हो चुकी हैं। मंदिर के कपाट पूजा-अर्चना के लिए खुले रहेंगे। कड़कड़ाती ठंड के कारण व ठंड से बचने के लिए कंबल की व्यवस्था संभव नहीं है। इसी को देखते हुए चूड़ेश्वर सेवा समिति ने श्रद्धालुओं को चूड़धार न आने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि कपाट बंद होने के दौरान प्रशासन अथवा मंदिर कमेटी की अनुमति के चूड़धार को निकलने वालों में से कुछ लोग जहां मुसीबतों में फंस चुके हैं, वहीं कुछ की मौत भी हो चुकी है। नवंबर से लेकर मई महीने तक चूड़धार में भारी बर्फबारी होती है। छह महीने के दौरान चूड़धार में लगभग 15 से 18 फुट बर्फ जमी होती है। इसलिए प्रशासन व समिति यात्रा पर रोक लगाती है। यात्रा पर रोक के बावजूद भी कई यात्री चूड़धार की यात्रा पर निकल जाते हैं। अधिकतर यात्रियों को चूड़धार के मौसम के बारे में जानकारी न होने के चलते वह यात्रा पर निकल जाते हैं। समिति के प्रबंधक बाबू राम शर्मा ने अपील की है कि पर्वत शृंखला चूड़धार में स्थित शिरगुल महाराज के दर्शन के अभिलाषी वर्तमान में सर्दी व बर्फबारी के चलते यात्रा न करे, क्योंकि चूड़धार परिसर में मंदिर कमेटी के सदस्य एवं पुलिस सुरक्षा कर्मी सर्दी के मौसम में तैनात नहीं होते हैं। पर्वत शृंखला को जाने वाले रास्ते जंगल से होते हुए गुजरते हैं व जंगल में आजकल धुंध छाई रहती है। इसलिए अपनी चूड़धार की यात्रा मई, 2020 तक स्थगित करें। एसडीएम चौपाल अनिल चौहान ने बताया कि खराब मौसम को देखते हुए अब चूड़धार की यात्रा पर प्रशासनिक रोक लगा दी गई है। हालांकि 30 नवंबर से यात्रा पर रोक लगती थी, मगर मौसम विभाग द्वारा आगामी 26 नवंबर से चूड़धार में बर्फबारी होने की आशंका जताई गई है। इसलिए यात्रा पर रोक लगा दी गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App