बिजली बोर्ड प्रबंधन पर बरसे तकनीकी कर्मचारी

By: Nov 21st, 2019 12:01 am

शिमला – हिमाचल प्रदेश राज्य तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री नेक राम ठाकुर ने कहा है कि संघ की बिजली बोर्ड प्रबंधन के साथ हुई वार्ता सफल रही है। बैठक में उनसे कहा गया था कि तकनीकी कर्मचारियों के विषय पर केवल उन्हीं के साथ चर्चा हो, मगर हैरानी की बात है कि दूसरा संगठन तकनीकी कर्मचारियों की मांगों को लेकर ढिंढ़ोरा पीट रहा है। उन्होंने इस तरह के रवैये को अनुचित करार दिया। नेक राम ने इस पर कड़ा एतराज जताते हुए बोर्ड प्रबंधन को चेताया कि इस तरह की हरकतों से वह स्वयं ही शांति भंग करने का प्रयास कर रहा है। संघ आगामी ऊना कार्यसमिति बैठक में इस पर ठोस रणनीति बनाएगा व बोर्ड मैनेजमेंट का पूर्ण रूप से पर्दाफाश किया जाएगा । प्रदेश महामंत्री ने कहा कि तकनीकी कर्मचारियों की प्रोमोशन के लिए जो वार्षिक गोपनीयता रिपोर्ट मंडल कार्यालय में ही रहती थी व प्रोमोशन के समय काडर कंट्रोल अथॉरिटी को इन दस्तावेजों को इन मंडलों से मंगवाना होता था, अब प्रतिवर्ष इनको प्रोमोशन अथॉरिटी को भेजना होगा। साथ ही जो मुख्यालय से स्वीकृति की शर्त कई काडर कंट्रोल अथॉरिटी पर थी, उसे भी हटाने पर सहमति बनी है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App