बिलासपुर करेगा बाल विज्ञान सम्मेलन की मेजबानी

By: Nov 5th, 2019 12:01 am

बिलासपुर – एक दशक के अंतराल के बाद फिर से भाखड़ा विस्थापित जिला बिलासपुर राज्यस्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन की मेजबानी करेगा। हिमाचल प्रदेश विज्ञान प्रोद्यौगिकी एवं पर्यावरण परिषद के तत्वावधान में 13 से लेकर 16 नवंबर तक गर्ल्ज सीनियर सेकेंडरी स्कूल बिलासपुर में आयोजित किए जाने वाले राज्यस्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन में प्रदेश भर से 700 स्कूली विद्यार्थी हिस्सा लेंगे, जबकि सौ के करीब गाइड टीचर साथ आएंगे। खास बात यह है कि सम्मेलन में हिस्सा नहीं लेने वाले स्कूलों के 100 विद्यार्थियों के लिए बंगलूरू की इंटरनेशनल अगस्त्या फाउंडेशन 10 व 11 नवंबर को एक विशेष ट्रेनिंग का आयोजन कर रही है। प्रारंभिक शिक्षा विभाग बिलासपुर के उपनिदेशक सुदर्शन कुमार ने यह खुलासा किया है। उन्होंने  बताया कि सम्मेलन के दौरान व्यवस्थाओं के लिए 13 कमेटियों का गठन किया गया है और बच्चों के रात्रि ठहराव के लिए ब्वायज सीनियर सेकेंडरी स्कूल और दो सरस्वती विद्यामंदिर विद्यालयों में व्यवस्था की गई है। व्यवस्थाओं के लिए बाकायदा कमेटियां गठित कर दी गई हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App