बेटा डाक्टर फिर भी दर-दर भटकने को मजबूर है मां

By: Nov 2nd, 2019 3:15 pm

जिन हाथों ने दिन-रात बच्चों की परवरिश की, आज वही बच्चे मां-बाप को बुढ़ापे में बेसहारा और तड़पते हुए छोड़ दें तो कैसा लगता है। जी हां कुछ ऐसी ही क्रूरता से मानवता एक बार फिर शर्मसार हो गई है। मामला राजा का तालाब में धमेटा रोड़ पर स्थित पार्क का है। यहां एक 85 वर्षीय बुजुर्ग महिला को उसके घरवाले बीमारी की हालत में तड़पता हुए छोड़ गए हैं। बुजुर्ग बीमार भी हैं और मानसिक रूप से भी अस्वस्थ नजर आ रही हैं। स्थानीय लोगों की जानकारी के मुताबिक यह महिला पिछले तीस-पैंतीस सालों से लोगों के घरों में काम कर गुजारा करती आ रही है। मगर अब जब कमाने मे असमर्थ हुई तो मौकापरस्त लोगों ने भी साथ छोड़ दिया। बताया जा रहा है कि इस महिला की एक बेटी है जो पंजाब में रहती है, जबकि बेटा इंदौरा के क्षेत्र में डाक्टरी की दुकान चलाता है। अब सोशल मीडिया पर समाजसेवा का रोना रोने वाले समाजसेवी भी न जाने कहां गायब हो चुके हैं। क्योंकि बुजुर्ग की सेवा के लिए न तो अब तक कोई समाजसेवी नजर आया है और न ही अपने आप को लोगों की हमदर्द कहने वाली पुलिस ने कोई कदम इस और बढाया है। खैर मन में दर्द लिए इस बुजुर्ग महिला की तड़प यही जानती है। और दिव्य हिमाचल लोगों से अपील करता है कि ऐसे मामलों में थोड़ी बहुत ही सही इंसानियत जरूर दिखाएं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App