मंडी में आज अल्बेंडाजोल खाएंगे दो लाख बच्चे।

By: Nov 1st, 2019 2:50 pm

शुक्रवार को पूरे भारतवर्ष में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया जा रहा है। वहीं, मंडी जिला के सभी सरकारी, निजी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर एक वर्ष से 19 वर्ष की आयु तक के सभी बच्चों को अल्बेंडाजोल की दवाई खिलाई गई। इस अवसर पर जिला उपायुक्त ने कहा कि मंडी जिला में स्वास्थ्य विभाग की ओर से पूरे जिले में लगभग दो लाख 55 हजार बच्चों को कवर करने का लक्ष्य रखा गया है। और यदि कोई किसी कारणवश छूट जाता है उनको भी कवर अप राउंड के तहत दवाई खिलाई जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App