रन फॉर यूनिटी में दौड़े खट्टर

By: Nov 1st, 2019 12:01 am

सेक्टर-पांच में हरियाणा के मुख्यमंत्री ने सरदार वल्लभ भाई पटेल को अर्पित किए श्रद्धासुमन

पंचकूला – हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हमारे लिए देश पहले है, बाकी सब बाद में है। देश की एकता व अख्ांडता हमारे लिए सर्वोपरि है। मुख्यमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की 144वीं जयंती के अवसर पर सेक्टर-पांच स्थित परेड ग्राउंड में आयोजित राज्यस्तरीय रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में प्रतिभागियों को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने उपस्थित युवाओं, विद्यालय व महाविद्यालय के विद्यार्थियों, खिलाडि़यों, आईटीबीपी व हरियाणा पुलिस के जवानों व पंचकूला वासियों को राष्ट्रीय एकता व अखंडता की शपथ दिलाई। उन्होंने रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया व स्वयं भी इस दौड़ में भाग लिया। उन्होंने कहा कि 31 अक्तूबर के दिन को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में पिछले पांच वर्षों से मनाया जा रहा है। आजादी के बाद 562 रियासतों में बंटे हुए देश को सरदार वल्लभ भाई पटेल ने एकता के सूत्र में बांधकर ऐसा अतुलनीय कार्य किया, जिसकी मिसाल विश्व में कहीं भी नहीं मिलती। इस मौके पर नौजवानों को आह्वान करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे लिए देश की रक्षा कौन करेगा, हम करेंगे, हम करेंगे को नारे तक ही सीमित नहीं रहने देना, हमें इसे ठोस धरातल पर उतारकर देश की एकता व अखंडता की रक्षा करनी है।

मोदी ने पूरा किया सरदार का अधूरा सपना

इस मौके पर मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि आजादी के बाद तीन रियासतों का विलय अधूरा रह गया था। जिसमें दो रियासतों हैदराबाद व जूनागढ़ का विलय सरदार पटेल ने दृढ़ निश्चय दिखाते हुए भारतभूमि में किया। उन्होंने कहा कि ऐसे ही दृढ़ संकल्प से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह ने धारा 370 को निष्प्रभावी करते हुए जम्मू कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाकर सरदार पटेल के एक राष्ट्र के स्वप्न को साकार किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App