लक्ष्य के साथ अच्छे इनसान भी बनें

By: Nov 1st, 2019 12:01 am

हिमोत्कर्ष वार्षिक समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने बच्चों को दिया संदेश

डलहौजी  – हिमोत्कर्ष परिषद डलहौजी का 21वां वार्षिक समारोह गुरुवार को डलहौजी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में आयोजित किया गया। समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद शांता कुमार ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। इस मौके पर शांता कुमार की पत्नी व अन्य पारिवारिक सदस्य भी मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता एनएचपीसी क्षेत्रीय कार्यालय बनीखेत के कार्यपालक निदेशक रूपक जैन ने की। समारोह में भटियात के विधायक बिक्रम सिंह जर्याल, जिला भाजपा अध्यक्ष डीएस ठाकुर व भाजपा के प्रदेश सचिव विनोद महाजन कार्यक्रम में विशेषातिथि के तौर पर मौजूद रहे। परिषद के संरक्षक एवं डलहौजी पब्लिक स्कूल के निदेशक एवं प्रधानाचार्य डा. कैप्टन जीएस ढिल्लों व परिषद के अध्यक्ष सत्यपाल शर्मा सेवानिवृत्त सहायक आयुक्त ने मुख्यातिथि व विशेषातिथियों को शॉल व टोपी पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। मुख्यातिथि शांता कुमार ने बच्चों को जीवन में अपना लक्ष्य हासिल करने के साथ-साथ एक अच्छा इनसान बनने का संदेश दिया।  इस मौके पर शांता कुमार ने छह विभूतियों को सम्मानित किया, जिसके तहत  न्यूरो सर्जन एवं ब्रेन ट्यूमर स्पेशलिस्ट डा. पुनीत प्लाह को चिकित्सा क्षेत्र में एलबीएस लाला अमीर चंद ट्रस्ट द्वारा प्रदत्त उत्कृष्ट सेवा सम्मान, एनएचपीसी क्षेत्रीय कार्यालय बनीखेत के कार्यपालक निदेशक रूपक जैन को  स्वर्गीय केके सोनी स्मारक द्वारा प्रदप्त हिमाचल श्री विश्वकर्मा पुरस्कार, स्वर्गीय हवलदार जितेश शर्मा गांव उलियाणू को स्वर्गीय सरदार दीवान सिंह कालापानी स्मारक द्वारा प्रदत्त शौर्य पुरस्कार,  पुलिस थाना चंबा के प्रभारी इंस्पेक्टर प्रशांत ठाकुर को स्वर्गीय गोपाल दास चड्ढा स्मारक द्वारा प्रदत्त हिमाचल श्री लोक सेवा पुरस्कार, मानव संसाधन विकास मंत्री और जेबीटी अध्यापक आशीष बहल को स्वर्गीय रक्षा भंडारी स्मारक द्वारा प्रदत्त हिमाचल श्री श्रेष्ठ शिक्षक सम्मान व सदर बाजार डलहौजी के रामा नाटक क्लब को पद्मश्री कैलाश चंद महाजन स्मारक द्वारा प्रदत्त श्रेष्ठ कलाकार सम्मान से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सीडब्ल्यूसी के अध्यक्ष अरुण शर्मा ने बच्चों को चाइल्ड लाइन और उसकी कार्यप्रणाली से अवगत करवाया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App