लाहुल में 100, स्पीति में 36 रोड अभी भी बंद

By: Nov 25th, 2019 12:01 am

शिमला- हिमाचल के जनजातीय क्षेत्रों में बर्फबारी आफत बन गई है। बर्फबारी व कड़ाके की ठंड ने लोगों कोे घरों में कैद कर दिया है। जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति  में ग्रामीण सड़कों के अवरुद्ध होने से लोगों को पैदल ही सफर करना पड़ रहा है। राज्य आपदा प्राधिकरण के मुताबिक लाहुल सब-डिवीजन में सबसे ज्यादा मार्ग अवरुद्ध हैं। लाहुल में 100 के करीब सड़कें यातायात के लिए पूरी तरह से ठप हैं। इसके अलावा स्पीति में भारी बर्फबारी के कारण 40 मार्ग बंद हो गए थे। हालांकि प्रशासन द्वारा इन में से चार मार्गों को बहाल कर दिया गया है, मगर अभी 36 मार्ग अवरुद्ध पड़े हुए हैं। सड़कों के बंद होने से जनजातीय क्षेत्रों में जनता को परेशानियां झेलनी पड़ रही है। एनएच 505 अभी भी वाहनों की आवाजाही के लिए अवरुद्ध पड़ा हुआ है। यह मार्ग रामपुर से समदो तक यातायात के लिए खुला है, मगर समदो से काजा के लिए पूरी तरह से बंद पड़ा हुआ है। वहीं, इन क्षेत्रों में अवरुद्ध मार्गों को बहाल करने के लिए प्रशासन दिनरात जुटा हुआ है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App