शहीदों के परिजनों को हिमाचल में एंट्री पर टोल टैक्स से छूट

By: Nov 11th, 2019 12:03 am

 मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का ऐलान, कई सुविधाएं दे रही सरकार

शिमला –मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि शहीदों को सम्मान के रूप में उनके परिजनों को हिमाचल में प्रवेश करने पर टोल टैक्स में छूट दी जाएगी। यह सुनिश्चित करना हम सभी का कर्तव्य है कि शहीदों के परिवार सम्मानजनक जीवन व्यतीत कर सकें। एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि शहीदों के लिए हिमाचल सरकार ने कई सुविधाएं दी हैं, जिनका लाभ यह परिवार ले रहे हैं।  मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सक्षम और करिश्माई नेतृत्व में हमारा देश आज प्रगति और समृद्धि के पथ पर आगे बढ़ रहा है। पिछले कुछ वर्षों के दौरान कई ऐतिहासिक निर्णय लिए गए हैं जिसमें अनुच्छेद 370 और 35 ए, तीन तलाक को समाप्त करना शामिल हैं। उन्होंने कहा कि करतारपुर कॉरिडोर को भी पाकिस्तान द्वारा सिख भक्तों के लिए खोल दिया गया है।  जयराम ठाकुर ने कहा कि नशे का खतरा आतंकवाद के दानव से कम खतरनाक नहीं है। उन्होंने नागरिकों से समाज में व्याप्त इस बुराई को समाप्त करने के लिए आगे आने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि उनकी पहल पर पड़ोसी राज्यों ने भी इस चुनौती से निपटने के लिए रणनीति बनाने का निर्णय लिया है। लोगों की भागीदारी सबसे महत्त्वपूर्ण है, जिनके सहयोग से इसे सफल बनाया जा सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App