शिमला में शिक्षकों का संग्राम

By: Nov 3rd, 2019 12:02 am

नौ नवंबर को होंगे राजकीय अध्यापक संघ के इलेक्शन

शिमला  -राजकीय अध्यापक संघ के चुनाव इस बार शिमला में होंगे। चुनाव के बारे में जानकारी देते हुए संघ के प्रदेश मुख्य प्रेस सचिव कैलाश ठाकुर ने बताया कि वर्ष 1957 से आज तक कभी भी प्रदेश के चुनाव शिमला जिला में नहीं हुए हैं। यह पहली मर्तबा है कि संघ के चुनाव शिमला में होंगे। उन्होंने कहा कि हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ के सभी 128 शिक्षा खंडों के चुनाव संपन्न होने के उपरांत 12 जिलों के चुनाव भी संपन्न हो चुके हैं। अब राज्य चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश के अनुसार नौ नवंबर को शिमला के भट्टाकुफर मैदान में शिक्षकों का संग्राम होगा, जिसमें राज्य भर के लगभग 800 प्रतिनिधि अपने मत का प्रयोग कर अपना सरदार चुनेंगे। सचिव के मुताबिक इस चुनाव की खास बात यह होगी कि डेलिगेट्स का चयन जिला प्रधान नहीं करेंगे, बल्कि डेलिगेट्स  विभिन्न 128 खंडों के प्रधान उनकी सदस्यता के हिसाब से तय करेंगे। उन्होंने कहा कि संघ के संविधान के अनुसार खंड स्तर से हर 50 की सदस्यता के ऊपर एक डेलिगेट राज्यों के लिए चुना जाता है, जिसे राज्य चुनाव में मत का अधिकार होता है। इस तरह से यदि 800 डेलिगेट्स चुनाव प्रक्रिया में भाग लेते हैं, तो संगठन की सदस्यता का अंदाजा सीधे-सीधे हर व्यक्ति लगा सकता है, जो कि 40000 का आंकड़ा बनता है। अध्यक्ष वीरेंद्र चौहान का कहना है कि इसे लेकर सरकार से आग्रह किया गया है कि हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ के राज्य स्तरीय चुनाव की पूरी प्रक्रिया की जाए।  प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र चौहान ने कहा कि संघ द्वारा ही शिक्षकों के लिए अलग से जेसीसी करने का मुद्दा उठाया था, जिसे लेकर संघ लगातार सरकार पर दबाव बना रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App