शीतकालीन स्कूलों का शेड्यूल जारी

By: Nov 5th, 2019 12:01 am

धर्मशाला – हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने शीतकालीन अवकाश वाले स्कूलों की पांचवीं, आठवीं, नौवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है। परीक्षाओं का आयोजन पांच से 13 दिसंबर तक प्रातःकालीन सत्र में किया जाएगा। स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डा. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि पांचवीं की परीक्षा चार से 11 दिसंबर तक आठवीं की परीक्षा पांच से 13 सितंबर तक और नौवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा चार से 13 दिसंबर तक होगी। शीतकालीन अवकाश वाले स्कूलों में पांचवीं की परीक्षा में पांच दिसंबर को हिंदी, सात दिसंबर को अंग्रेजी, नौ दिसंबर को गणित और 11 दिसंबर को पर्यावरण शिक्षा विषय की परीक्षा होगी। आठवीं कक्षा की परीक्षा में पांच दिसंबर को विज्ञान, छह दिसंबर को कला, ड्राइंग, चित्रकला एवं अप्लाइड आर्ट, गृह विज्ञान, स्वर संगीत, वाद्य-संगीत, पंजाबी, उर्दू, सात दिसंबर को हिंदी, नौ दिसंबर को गणित, दस दिसंबर को संस्कृत, 11 दिसंबर को सामाजिक विज्ञान, 12 दिसंबर को हिमाचल की लोक संस्कृति और योग, जबकि 13 दिसंबर को अंग्रेजी विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी। नौवीं कक्षा की परीक्षा में चार दिसंबर को अंग्रेजी, पांच दिसंबर को कला-बी, छह दिंसबर को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, सात दिसंबर को कला-ए स्केल और ज्यामिति, स्वर संगीत और नौ दिसंबर को गणित, दस दिसंबर को संस्कृत, उर्दू, तमिल, तेलुगू, पंजाबी, 11 दिसंबर को हिंदी, 12 दिसंबर को फायनांशियल लिटरेसी और 13 दिसंबर को सामाजिक विज्ञान की परीक्षा आयोजित की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App