सस्पेंड होगा नगर पंचायत नादौन का सचिव

By: Nov 3rd, 2019 6:50 pm

नादौन के सेरा गांव में रविवार को आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह ने  जनमंच कार्यक्रम के तहत जनता की समस्याएं सुनीं। इस दौरान एचआरटीसी उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री तथा स्थानीय विधायक सुखविंदर सुक्खू भी उपस्थित रहे।  जनमंच में जब नगर पंचायत नादौन के मजदूरों ने अदालत के आदेशों के बाद भी उन्हें नगर पंचायत प्रशासन द्वारा एरियर न देने की शिकायत की तो मंत्री महोदय ने नगर पंचायत सचिव के जनमंच में अनुपस्थित रहने व मजदूरों का हक न देने पर सचिव के खिलाफ चार्जशीट दायर करने के आदेश दिए। उन्होंने उपायुक्त को सचिव की जांच करके उन्हें सस्पेंड करने को भी कहा। साथ ही पेयजल योजना के पंपों को ठेके पर देने और ठेकेदारों द्वारा रखे ऑपरेटरों की समस्या सुनने के बाद मंत्री ने आदेश दिए कि इस तरह की ठेकेदारी को बंद किया जाएगा तथा आगामी योजना तैयार की जाएगी। इस दौरान मंत्री ने जायका के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की जांच के भी आदेश दिये।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App