सॉलिड वेस्ट प्लांट में जलाया जा रहा कूड़ा

By: Nov 23rd, 2019 12:20 am

15 दिन से सुलग रही आग, जहरीले धुएं से लोग परेशान, मेल से पीएमओ को भी भेजी शिकायत

हमीरपुर-नगर परिषद के ग्यारह वार्डों के हजारों टन कचरे के निपटान के लिए बनाया गया सॉलिड बेस्ट मैनेजमेंट प्लांट ने दुगनेड़ी गांव के लोगों के लिए सबसे बड़ी व विकराल मुसीबत खड़ी कर दी है। प्लांट के कचरे के निपटान के लिए करीब 15 दिन पहले टनों के हिसाब से फेंके गए कचरे में आग लगा दी गई। अब आलम ऐसा है कि जहरीले धुएं से न सिर्फ लोग परेशान हैं, बल्कि गंभीर बीमारियों का भी खतरा बना हुआ है। यह जहरीला धुआं सांस के माध्यम से ग्रामीणों के शरीर में उतर रहा है। इससे कई तरह की गंभीर बीमारियां फैल सकती हैं। लोगों का कहना है कि यहां फेंके जा रही गंदगी के कारण इनके पशु भी मर चुके हैं। आवारा कुत्तों व खतरनाक जंगली जानवर कूड़ा संयंत्र के आसपास घूमते रहते हैं। इससे लोग घास लाने से भी कतराते हैं। कूड़े की सड़ांध से लोग पहले ही परेशान हैं, अब कूड़ा संयंत्र में लगी आग से निकल रहा जहरीला धुआं लोगों को बीमारियों को शिकार बना रहा है।  समस्या के हल के लिए ग्रामीणों ने प्रशासन के दर पहुंचकर फरियाद लगाई है कि इस संयत्र को यहां से अन्यत्र स्थापित किया जाए। यही नहीं उपायुक्त के माध्यम से एक शिकायत पत्र पी एम ओ कार्यालय को भेजा गया है ग्रामीणों का कहना है कि पिछले 15 दिनों कूड़ा लगातार जल रहा है। इनका कहना है कि कूड़ा डांक से भी गिराया का रहा है जो सीधा ब्यास में मिलता है। इस से पानी भी दूषित ही रहा है। ग्रामीणों ने उपयुक्त हमीरपुर व केंद्र सरकार से इस समय के स्थायी हल की मांग की है। बता दें कि नगर परिषद हमीरपुर के 11 वार्डों के कूड़े का निपटान करने के लिए बजूरी पंचायत के दगनेडी गांव के पास कूड़ा संयंत्र स्थापित किया गया है। रोजाना इसमें टनों के हिसाब से कचरा डाला जाता है। कुछ दिन पहले कूड़े के ढेर में आग लगा दी गई। अब यह कूड़ा कई दिनों से लगातार सुलग रहा है। इससे निकलने वाली जहरीली गैस स्थानीय दगनेड़ी गांव के लिए मुसीबत का कारण बनी हुई है। महिलाओं ने बताया कि इस संयंत्र में कोई खाद नहीं बन रही, बल्कि यहां सिर्फ  कूड़ा फेंकने का ही काम किया जा रहा है। हालांकि इस कूड़ा संयंत्र को यहां कूड़े से खाद बनाने के लिए स्थापित किया गया था। गंदगी में कई जंगली जानवर मुंह मार रहे हैं, जिससे लोगों का इस तरफ  जाना भी खतरे से खाली नहीं। महिलाओं ने बताया कि इस दौरान शनिवार को मुख्यमंत्री के हमीरपुर दौरे के दौरान उनसे मुलाकात कर के भी इस प्लांट को यहां से हटाने की मांग की जाएगी। महिलाओं ने बताया कि इसके साथ लगते जंगल में ही काफी जगह जहां यह प्लांट सही से चलाया जा सकता है, लेकिन आवासीय स्थान के साथ इस प्लांट को चलाना लोगों के साथ नाइनसाफी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App