हिमाचल में नहीं प्रतिभाओं की कमी

By: Nov 16th, 2019 12:02 am

लवी मेले के दौरान कैलाश खेर ने नाटी किंग से की मन की बात

रामपुर, डैहर –बालीवुड इंडस्ट्री में अपनी सूफियाना आवाज व भक्तिमई गानों के किंग सूफी गायक कैलाश खेर ने हिमाचल प्रदेश को जन्नत बताते हुए यहां के कण-कण में देवताओं व संगीत का वास होने के साथ यहां के लोगों में आपार प्रतिभाओं का खाजाना होने की बात कही। बालीवुड सूफी गायक कैलाश खेर हिमाचल के रामपुर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय लवी मेला में गुरुवार को अंतिम स्टार नाइट में अपनी प्रस्तुति देने पहुंचे थे। कैलाश खेर ने हिमाचल प्रदेश के नाटी किंग के नाम से मशहूर कुलदीप शर्मा के साथ एक छोटी सी मुलाकात में अपने दिल की बात सांझा करते हुए कही। कैलाश ने नाटी किंग कुलदीप शर्मा की नाटियों की प्रशंसा करते हुए उनकी आने वाली पहली बालीवुड फिल्म वनरक्षक के गानों की अपार सफलता हेतु बधाई व शुभकामनाएं दीं। कैलाश खेर ने नाटी किंग को हर समय हरसंभव सहायता का भी आश्वाशन दिया। मुलाकात के बाद दोनों स्टार कलाकारों बालीवुड सूफी गायक कैलाश खेर व नाटी किंग ने दर्शकों का जमकर मनोरंजन किया गया।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी डाली नाटी

अंतिम सांस्कृतिक संध्या में बतौर मुख्यातिथि सीएम जयराम ने शिरकत की। इस दौरान कैबिनेट के अन्य मंत्रीगण व भाजपा नेता भी उपस्थित रहे। नाटी किंग कुलदीप शर्मा ने अपने धमाकेदार अंदाज में हिमाचली नाटियों का ऐसा तड़का लगाया कि खुद सीएम जयराम ठाकुर ने निवेदन पर स्टेज पर पहुंचकर नाटी डाली।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App