15 नवंबर को डाक सेवक करेंगे हड़ताल

By: Nov 5th, 2019 12:01 am

शिमला- हिमाचल प्रदेश में ग्रामीण डाकघरों में तैनात ग्रामीण डाक सेवक फिर से आंदोलन की तैयारी पर हैं। लंबित मांगों को लेकर ग्रामीण डाक सेवकों ने आंदोलन की रूपरेखा तैयार कर दी है, जिसके प्रथम चरण में डाक सेवक 15 नवंबर को डिविजन स्तर पर धरना प्रर्दशन करेगें, जबकि दूसरे चरण में ग्रामीण डाक सेवक जनवरी माह के दौरान अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की तैयारी में हैं। ग्रामीण डाक सेवक कमलेश चंद्रा कमेटी की सिफारिशों को लागू करने की मांग उठा रहे हैं। अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि कमलेश चंद्रा कमेटी की सिफारिशों को तोड-मरोड़ कर लागू किया गया है। इससे कर्मचारियों को वह लाभ नहीं मिल पाया है, जितना कर्मचारियों को मिलना था। उन्होंने आरोप लगाया कि ग्रामीण डाक सेवकों से अतिरिक्त कार्य लिया जा रहा। उन्होंने कहा कि 15 नवंबर को डिविजन स्तर पर प्रर्दशन करेंगे, जबकि जनवरी माह के दौरान ग्रामीण डाक सेवक अनिश्चिकालीन हड़ताल पर बैठेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App