51वीं हिमाचल प्रदेश पुलिस खेल प्रतियोगिता : उत्तरी रेंज ने जीती ओवरऑल ट्रॉफी

By: Nov 20th, 2019 12:01 am

शिक्षा मंत्री ने धर्मशाला में नवाजे जांबाज

धर्मशाला  – शिक्षा, विधि एवं संदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने धर्मशाला में 51वीं हिमाचल प्रदेश पुलिस खेल प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इसमें ओवरऑल स्पोर्ट्स व एथलेटिक्स की ट्राफी पर उत्तरी रेंज ने कब्जा किया। जबकि ड्यूटी में ओवरऑल का खिताब सेंट्रल यूनिट ने अपने नाम किया। उत्तरी रेंज फुटबाल विजेता व सेंट्रल रेंज उपविजेता रही। वहीं, केंद्रीय रेंज ने बास्केटबाल में कब्जा किया व रनरअप का खिताब सेंट्रल यूनिट को मिला। इसके साथ ही, केंद्रीय रेंज के पुरुष वर्ग व महिला वर्ग में बालीवाल में विजेता बने, केंद्रीय यूनिट ने हैंडवॉल में, दक्षिण रेंज ने कब्बडी तथा उत्तरी रेंज ने एथलेटिक्स में पहला स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा कंमाडों कंपीटीशन ट्राफी में सेंट्रल यूनिट, कम्युनिकेशन ट्राफी पर उत्तरी रेंज, कम्प्यूटर एवयरनेस ट्राफी सेंट्रल यूनिट, वीडियोग्राफी विनर ट्राफी दक्षिण रेंज, सांइटिफिक इंनवेस्टिगेशन में सेंट्रल यूनिट, फोटोग्राफी ट्राफी में सेंट्रल यूनिट, मोटर ट्रांसपोर्ट में सेंट्रल यूनिट और डाग स्कवायड में सेंट्रल यूनिट विजेता बनी। शिक्षा मंत्री ने इस अवसर पर पुलिस स्पोर्ट्स मीट की स्मारिका का विमोचन भी किया। उन्होंने कहा कि इस बार 1063 पुलिस जवानों की भर्ती की गई है।

भानु और पूजा सर्वश्रेष्ठ एथलीट

पुरुष वर्ग में भानु प्रकाश तथा महिला वर्ग में पूजा को सर्वश्रेष्ठ एथलीट घोषित किया गया। उत्तरी रेंज ने खेल और एथलेटिक्स में सर्वश्रेष्ठ टीम का खिताब जीता। सर्वश्रेष्ठ बटालियन ट्रॉफी फर्स्ट आईआरबीएन बनगढ़ ने प्राप्त की। शिक्षा मंत्री ने प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App