52 करोड़ की गिरि योजना जल्द होगी लोकार्पित

By: Nov 7th, 2019 12:20 am

नाहन –नाहन शहर की पेयजल किल्लत के समाधान के लिए तैयार की गई गिरि योजना, जिसकी 52 करोड़ की कुल लागत है को जल्द लोगों को विधिवत समर्पित किया जा रहा है। विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने कहा कि योजना का अधिकांश कार्य पूरा हो चुका है। उन्होंने बताया कि जल वितरण नेटवर्क पर 7.50 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। विधानसभा अध्यक्ष ने यह बात बुधवार को नाहन में अधीक्षण अभियंता सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य के कार्यालय में आयोजित विभागीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने कहा कि पिछले करीब पौने दो वर्षों के कार्यकाल के दौरान नाहन शहर की पेयजल की समस्या को हल करने की दिशा में बेहतर कार्य हुए हैं। उन्होंने सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली की भी प्रशंसा की। विधानसभा अध्यक्ष ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि पेयजल और सिंचाई योजनाओं की डीपीआर बनाते समय इस बात का ध्यान रखा जाए कि योजना व्यवहारिक तौर पर समयबद्ध तरीके से पूरी होगी और उनका पूरा लाभ लोगों को मिलेगा। उन्होंने यह भी बताया कि जल जीवन मिशन के तहत 28 करोड़ की कार्य योजना तैयार की गई है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को कहा कि इसके तहत बर्मापापड़ी, कौलावालाभूड़ और पालियों क्षेत्र की पंचायतों को भी शामिल किया जाए। अधीक्षण अभियंता जेएस चौहान ने विधानसभा अध्यक्ष को अवगत किया कि बनेठी चाकली योजना मार्च, 2020 तक बनकर तैयार हो जाएगी। विधानसभा अध्यक्ष ने विभाग को यह भी निर्देश दिए कि शहीद कुलविंद्र स्कीम और रामपुर भारापुर की स्कीमों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किए जाने को लेकर तत्परता के साथ कार्य किए जाएं। विभागीय अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि धौलाकुआं स्कीम दिसंबर तक उद्घाटन के लिए तैयार हो जाएगी। विस अध्यक्ष ने बताया कि नाहन, कालाअंब और त्रिलोकपुर के लिए सीवरेज योजनाओं को स्वीकृति मिल चुकी है और बजट का प्रावधान किया जा रहा है। बैठक में नाहन और पांवटा के अधिशाषी अभियंताओं के अलावा सहायक अभियंता और कनिष्ठ अभियंता भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App