पोषाहार पर फोन से मानिटरिंग

By: Nov 25th, 2019 12:01 am

सभी आंगनबाड़ी सुपरवाइजर को मोबाइल देने की तैयारी

धर्मशाला – हिमाचल प्रदेश की आंगनबाड़ी में नौनिहालों को पोषाहार दिया है या नहीं, इस बात की सारी जानकारी अब विभाग के उच्च अधिकारियों के पास स्मार्ट फोन से उसी वक्त पहुंच जाएगी। प्रदेश में आंगनबाड़ी सुपरवाइजर को स्मार्ट मोबाइल फोन देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इससे अब आंगनबाड़ी, सभी गतिविधियों और पोषाहार की मॉनिटरिंग स्मार्ट फोन से ही हो पाएगी।  इसके लिए दिल्ली की कंपनी द्वारा प्रदेश के सभी सुपरवाइजर को विशेष ट्रेनिंग भी करवाई जा रही है। डिजिटल इंडिया के युग में प्रदेश में शिक्षा की नींव कहे जाने वाले आंगनबाड़ी केंद्रों में बड़े स्तर पर सुधार करने की पहल की है। इसके तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्ट फोन भी जारी कर दिए गए हैं। इसके चलते 13 प्रकार के रजिस्ट्रों को भी अब पूरी प्रणाली से हटा दिया गया है। 13 रजिस्ट्रों का कार्य स्मार्ट मोबाइल फोन में ही शामिल कर दिया गया है। अब आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा ऑनलाइन स्मार्ट फोन में ही समस्त जानकारी अपलोड की जा रही है। इतना ही नहीं, उन्हें हर दिन करवाए जाने वाली गतिविधियों और पोषाहार की अपडेट भी समय-समय पर देने पड़ रही है। इतना ही नहीं, नए बच्चे का पंजीकरण व गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण भी ऑनलाइन स्मार्ट फोन में ही किया जा रहा है। केयर इंडिया दिल्ली की कंपनी द्वारा स्मार्ट फोन की सभी प्रोग्राम के बारे में विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है, जिससे सही प्रकार से ऑनलाई मॉनटरिगं के साथ ही अच्छे से रिपोर्ट शिमला व दिल्ली को भेजी जा सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App