अब आईपीएच की भी होगी अपनी ऐप

By: Dec 23rd, 2019 12:01 am

शिमला – हमेशा से ही पेयजल संकट और पाइप लाइन लीकेज सहित आईपीएच की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने के बाद अब जयराम सरकार नई पहल शुरू करने जा रही है। जनता को त्वरित जवाबदेही के लिए आईपीएच विभाग ऐप तैयार करने जा रहा है। ऐसे में प्रदेश में लोग अब आईपीएच विभाग की सेवाओं से संबंधित किसी भी तरह की शिकायतें विभाग के अधिकारियों के मोबाइल ऐप पर दर्ज करवा सकेंगे। इसके लिए राज्य सरकार विभाग की मोबाइल ऐप सेवा शुरू कर रहा है। इस सेवा को शुरू करने के लिए सरकार ने लखनऊ की एक कंपनी का चयन कर दिया है। कंपनी के चयन के लिए सरकार ने निविदाएं आमंत्रित की थीं। सरकार ने कंपनी को विभाग की मोबाइल ऐप सेवा शुरू करने का काम सौंप दिया है। प्रदेश के चार शहरों में इस सेवा को पायलट आधार पर शुरू किया जाएगा। आईपीएच मंत्री से चर्चा के बाद विभाग शहरों का चयन करेगा। इसके तहत सरकार लोगों की समस्याओं को लेकर अधिकारियों की जवाबदेही सुनिश्चित करेगी।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App